Rajasthan: राज्स्थान पुलिस के हत्थे एक एक कुख्यात "लुटेरी दुल्हन" चढ़ी है. पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है. जब आप इस भोले भाले चेहरे के पीछे के कारनामें सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे. इसका काम था कि अमीर लड़को को अपने प्रेम जाल में फंसाना और उनसे शादी करना फिर गहने और केश लेकर फरार हो जाना है. ये लड़की ऐसा कई बार कर चुकी है.
अमीर लोगों को जाल में फंसाती थी
अधिकारियों ने बताया कि महिला ऑनलाइन मेट्रोमोनियल साइट के जरिए अमीर लोगों को फंसाती थी और शादी के कुछ दिन बाद ही ब्लैकमेल करके रुपये गहने हड़प कर फरार हो जाती थी. पुलिस ने बताया कि इसे उत्तराखंड में छापेमारी करके गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि इसने जयपुर के एक ज्वैलर्स से शादी की और फिर 36.5 लाख रुपये के गहने और कैश लेकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: संभल मंदिर विवाद पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, बोले- BJP नेताओं के घर खोदे जाएं तो...
तीन शादियां कर चुकी है महिला
पुलिस ने बताया कि ये दुल्हन इस तरह के कई मामलों में संलिप्त थी. ये अभी तक तीन शादियां कर चुकी है. जयपुर के ज्वेलर्स से शादी करने से पहले उसने आगरा के व्यापारी और गुरुग्राम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को अपना शिकार बनाया था. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अमित कुमार ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की और कहा कि इस महिला ने पहले भी कई व्यापारियों और पेशेवरों को इसी तरह धोखा दिया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Rajasthan: कुख्यात 'लुटेरी दुल्हन' पहुंची सलाखों के पीछे, भोला भाला चेहरा लेकर किए कई बड़े कारनामें, जानिए कैसे हुई गिरफ्तार