राजस्थान के बालोतरा जिले में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां लव मैरिज करने के बाद लड़की के परिवार वालों ने उसका अपहरण कर लिया. बताया गया कि लड़की को परिवार वालों ने पहले ऑटे रिक्शा से खींचा और फिर सड़क पर घसीटते हुए ले गए. यह सब देख पति चीखता रहा, चिल्लाता रहा पर उसके परिवार वाले नहीं रुके. हाइकोर्ट ने लव मैरिज के बाद नवविवाहित जोड़े को पुलिस प्रोटेक्शन भी दे रखा था, जिसके बावजूद ये घटना घट गई.
पति ने सुरक्षा पर उठाए सवाल
इस पूरी घटना के बाद लड़की के पति कुलदीप ने पुलिस सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं. कुलदीप का कहना है कि पुलिस ने उन्हें किसी तरह की सुरक्षा नहीं दी, इसलिए लड़की के घर वाले उसे उठा ले गए. जानकारी के अनुसार, कुलदीप ने पास ही के कस्बे की रहने वाली मंजू से कुछ दिन पहले 11 नवंबर को एक हनुमान मंदिर में शादी की थी, लेकिन इस शादी से लड़की के घरवाले खुश नहीं थे. हाईकोर्ट ने पुलिस सुरक्षा का आश्वासन दिया था इसके बाद भी उन्हें कोई सुरक्षा नहीं मिली, जिसके बाद लड़की के परिजन उसे उठा ले गए.
ये भी पढ़ें-UP News: मां-बेटी की खौफनाक साजिश! रोकटोक करता था पति, धारदार चाकू से उतरा मौत के घाट
घटना का दर्दनाक वीडियो
कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया है, जिसमें स्कॉर्पियो से आए लोग एक टैक्सी को रुकवाते हैं और फिर टैक्सी में सवार युवती को जबरदस्ती नीचे उतारकर सड़क पर घसीटते हुए स्कॉर्पियो में डालते हैं. लड़की दर्द से चिल्लाती है मगर उन लोगों को उसपर तरस नहीं आता है. लड़के के परिवार वालों ने जब उन्हें रोका तो उन लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Rajasthan: लव मैरिज से नाखुश परिवार ने उठाया बड़ा कदम, पति के सामने उठा ले गए बेटी