Crime News: राजस्थान के जालोर जिले में जमीन विवाद के चलते रिश्तों की मर्यादा तार-तार हो गई. सायला थाना क्षेत्र के मोकणी गांव में एक भतीजे ने अपनी ही बुआ पर जानलेवा हमला करते हुए उसकी नाक काट दी. यह सनसनीखेज घटना विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर हुई, जिसमें महिला बुरी तरह घायल हो गई. इस खौफनाक घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी.
जमीनी विवाद से शुरू हुई कहासुनी
सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित कुकी देवी अपने भाई के पास विवादित जमीन के मुद्दे पर बात करने गई थीं. इस जमीन पर भतीजा ओमप्रकाश ने कब्जा कर रखा था. बातचीत के दौरान विवाद बढ़ा और ओमप्रकाश ने आक्रोशित होकर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में महिला की नाक कटकर अलग हो गई. घटना के बाद घायल महिला को तुरंत जालोर के अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पाली रेफर कर दिया गया, जहां उसकी नाक जोड़ने के लिए ऑपरेशन किया जाएगा.
तीन आरोपी पुलिस हिरासत में
मामले की सूचना मिलते ही सायला थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. आरोपी ओमप्रकाश सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. यह घटना न केवल रिश्तों की मर्यादा पर सवाल उठाती है, बल्कि जमीनी विवाद के कारण होने वाली हिंसा का भी कड़वा सच उजागर करती है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Rajasthan में मामूली जमीनी विवाद में भतीजे ने काट दी बुआ की नाक, मचा हड़कंप