Rajasthan: जयपुर में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया है. यहां अजमेर रोड पर एक सीएनजी गैस से भरे टैंकर में अचानक ब्लास्ट हो गया, ये धमाका इतना तेज था कि आस-पास खड़े कई वाहन इसके चपेट में आ गए. आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और वहां अफरातफरी मच गई. ये हादसा एक पेट्रोल पंप के पास हुआ है. फिलहाल इस हादसे में कई लोगों के जलने की खबरें सामने आ रही है.
आसमान में काले धुएं का गुबार
इस हादसे में अभी तक 5 लोगों की जान जा चुकी है, 35 लोग गंभीर रूप से घायल है. 30 ज्यादा वाहन इस धमाके की चपेट में आ गए हैं. फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियों की मदद से आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक इस पर काबू नहीं पाया गया है. आसमान में काले धुएं का गुबार है, जो कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है.
पास खड़ी बस में लगी आग
फिलहाल जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार, सुबह करीब साढ़े 5 बजे भांकरोटा के पास दो ट्रकों की भिड़ंत हुई थी, इस भिडंत के बाद एक सीएनजी टैंक में जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई है. इस ब्लास्ट ने आस-पास की रखी गाड़ियों को अपने चपेट में लिया जिसमें एक सवारियों से भरी बस भी सामिल थी. बस में सवार कुछ लोग समय रहते उतर गए, लेकिन कुछ लोग बुरी तरह से आग में झुलस गए.
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में दिल दहला देने वाली घटना! भारतीय मूल के बेटे ने अपनी मां को मार डाला, कोर्ट ने सुनाई उम्रभर की सजा
बाहर निकलने का नहीं मिला मौका
जयपुर अजमेर रोड पर पेट्रोल पंप पर हुए हादसे की वजह से हाईवे पर वाहनों को डायवर्ट किया गया है. हादसे के आस-पास के निजी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान भी कर दिया गया है. इस हादसे के दौरान दर्जनों गाड़ियों में आग लगी उनमें से कई गाड़ियो ऐसी थी जिनमें से लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Jaipur: जयपुर में पेट्रोल पंप पर बड़ा ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत, 35 गंभीर घायल, 30 वाहन जले