आजकल बच्चे और बड़े सभी फोन के इतने आदि हो गए हैं कि उन्हें मोबाइल के बिना कुछ नहीं सूझता. मोबाइल की लत न केवल आपकी आंखों को खराब कर रही है, बल्कि आपके कीमती समय को भी नष्ट कर रही है. मोबाइल में गेम नहीं खेल पाने पर कई बच्चे ऐसी हरकतें करने लगते हैं जिनके बारे सोचा भी नहीं जा सकता है. हर किसी को हाथ में फोन चाहिए. एक मिनट के लिए भी फोन दूर होता है तो इंसान को बेचैनी होने लगती है. बच्चे भी मोबाइल नहीं मिलने पर माता-पिता से नाराज होकर घर छोड़कर चले जाते हैं, या कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसकी कल्पना भी नहीं की सकती है. हाल ही में जयपुर में एक 14 साल की बच्ची ने मोबाइल के लिए जान दे दी.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, घटना श्याम नगर इलाके की है, जहां मंगलवार को 14 साल की बच्ची द्रव्यवती ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर दी. इस दौरान मौके पर हड़कंप मच गया और मौके पर पुलिस पहुंची. बाद में सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमों को मौके पर बुलाया गया. दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला जिसके बाद बच्ची का शव नदी से बाहर निकाला गया. जानकारी के मुताबित, सोमवार को बच्ची ने अपने हाथ की नस काटकर जान देने की कोशिश की थी. परिजन उसे अस्पताल ले गए और इलाज कराया. इसके बाद अगले दिन मंगलवार को उसने नदी में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी.
ये भी पढ़ें-MP News: भोपाल में पराली जलाने पर 3 महीने की रोक, कानून तोड़ने पर FIR और भारी जुर्माने का प्रावधान
एसडीआरएफ कमांडेंट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि सुसाइड करने वाली 14 वर्षीय बच्ची की पहचान मुस्कान यादव के रूप में हुई है, जो बिहार के दरभंगा की रहने वाली थी. लेकिन वर्तमान में परिवार के साथ जयपुर में रहती थी. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सोमवार को मोबाइल को लेकर बच्ची का परिजनों के साथ झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसने शाम 7 बजे कलाई की नस भी काट ली. इसके बाद परिवार ने इलाज करवाया. लेकिन अगले दिन सुबह 11 बजे मुस्कान बिना बताए घर से निकल गई और नदी में कूद कर जान दे दी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Jaipur News: पहले काटी हाथ की नस, फिर लगाई नदी में छलांग, मोबाइल की लत ने ली नाबालिग की जान