रेप (Rape) जैसे जघन्य अपराध के लिए सख्त सजा और कानूनों में बदलाव की मांग अक्सर होती रहती है. कई बार रेपिस्टों को फांसी देने जैसी मांग भी की गई है. अब राजस्थान (Rajasthan) के गवर्नर हरिभाऊ बागडे ने कह कि महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर लगाम कसन के लिए सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. राज्यपाल ने सोमवार को भरतपुर जिला बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में सार्वजनिक मंच से यह बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वालों की पिटाई की जानी चाहिए. रेप करने वालों को नपुंसक बनाना चाहिए, तभी ऐसे अपराध कम होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि शिवाजी महाराज ने भी महिलाओं के साथ अपराध करने वाले के हाथ-पैर तुड़वा दिए थे.
'शिवाजी महाराज ने भी ऐसा ही किया था'
राजस्थान के राज्यपाल ने कहा, 'जब हमारे यहां (महाराष्ट्र में) शिवाजी महाराज का राज था, उस समय भी एक ऐसी घटना हुई थी. एक पटेल गांव के मुखिया ने रेप किया था. शिवाजी महाराज ने आदेश दिया कि इसे मारो मत, इसके हाथ पैर तोड़ दो. यह जिंदगी भर ऐसे ही रहेगा.' उन्होंने कहा कि अगर किसी महिला के साथ छेड़छाड़ हो, तो आपके साथ 2-4 आदमी हों, तुरंत उस आदमी को पकड़ें और उसकी पिटाई करें. उन्होंने कहा कि जब तक यह मानसिकता नहीं बनेगी कि छेड़छाड़ करने वालों, रेप करने वालों को उसी समय दंडित किया जाएगा, तब तक महिलाओं के साथ होने वाले अपराध नहीं रुकेंगे.
अपराधियों को कानून का डर नहीं
राज्यपाल ने कहा कि मुझे नहीं पतो लोगों को रेप से डर भी लगता है या नहीं. भारत में 12 साल से छोटे बच्चे-बच्चियों के साथ रेप करने के लिए फांसी की सजा है, इसके बावजूद भी ऐसे अपराध नहीं रुक रहे हैं. हमें सोचना चाहिए कि आखिर समाज में कानून का डर क्यों नहीं है. आज किसी महिला के साथ अपराध होता है, तो लोग वीडियो बनाने लगते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. ये बातें दिखाती हैं कि समाज में अपराधियों को अब कानून का डर नहीं है.
यह भी पढ़ें: MP News: प्रेमी ने पति के सामने कर डाली शारीरिक संबंध बनाने की जिद, दंपति ने उतरवाए कपड़े और कर डाला ये कांड
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

राजस्थान के गवर्नर का रेप करने वालों पर बड़ा बयान
Rape Crime: Rajasthan के गवर्नर की मांग, 'रेप करने वालों को बनाना चाहिए नपुंसक, शिवाजी महाराज ने भी...'