डीएनए हिंदी: Alwar News- राजस्थान में कुख्यात गैंगस्टरों के बीच गैंगवार तेज हो गई है. अलवर के बहरोड़ कस्बे के अस्पताल में बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियां बरसा दी हैं. इन बदमाशों का निशाना एक अन्य कुख्यात बदमाश विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन था, जिसे अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लाया गया था. लादेन भी अलवर के चर्चित गैंगस्टरों में से एक है और अपना गैंग चलाता है. फायरिंग में लादेन को गोली नहीं लगी, लेकिन दो मरीज महिलाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गई हैं. दोनों की हालत गंभीर है और उनका इलाज किया जा रहा है. एक बदमाश को मौके पर दबोच लिया गया, जिससे पूछताछ की जा रही है.
पपला गैंग पर है फायरिंग का शक
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विशंभर दयाल अस्पताल में फायरिंग करने वाले बदमाश पपला गैंग के हैं. पहले दोनों गैंग एकसाथ ही काम करते थे, लेकिन अब लादेन और पपला के बीच कट्टर दुश्मनी चल रही है. पुलिस का मानना है कि इसी दुश्मनी के कारण पपला गैंग ने लादेन का कामतमाम करने की कोशिश की है.
25 हजार रुपये का इनामी है लादेन, 30 दिसंबर को पकड़ा गया था
पहाड़ी निवासी विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन पर दर्जनों मुकदमे कई थानों में दर्ज हैं. बहरोड़ के DCP राव आनंद के मुताबिक, लादेन के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. वह कई मामलों में फरार घोषित हो चुका है. इस कारण कई जिलों की पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. उसे 30 दिसंबर को जयपुर पुलिस ने दबोचा था.
कब्जे से मिले थे अवैध हथियार
लादेन और उसके एक साथी राहुल बड़ावास निवासी कोटपुतली को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उनके कब्जे से एक पिस्टल, एक देशी तमंचा, 7 कारतूस व एक लग्जरी कार बरामद की गई थी. गिरफ्तारी के बाद उसे अलवर पुलिस के हवाले किया गया था. जेल भेजने से पहले मेडिकल जांच के लिए ही बहरोड़ पुलिस लादने को अस्पताल ले गई थी.
लादेन पहले भी फायरिंग में बच गया था
लादेन के ऊपर फायरिंग का यह दूसरा मामला है. करीब एक साल पहले लादेन पर उसके गांव में ही घर जाते समय बदमाशों ने गोलियां बरसाई थीं. तब भी लादेन को गोली नहीं लगी थी, बल्कि एक अन्य युवक घायल हो गया था. इस हमले का आरोप गैंगस्टर जसराम गुर्जर गिरोह पर लगा था. इस मामले में जसराम के भाई रामधन की गिरफ्तारी हुई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rajasthan Gangwar: लादेन पर राजस्थान के अस्पताल में दिनदहाड़े फायरिंग, दो महिलाएं घायल