डीएनए हिंदी: Gangster Kuldeep Jaghina Murder: राजस्थान का भरतपुर जिला बुधवार दोपहर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. यहां एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने गैंगस्टर कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या कर दी. हमलावरों ने उस वारदात को अंजाम उस वक्त दिया जब गैंगस्टर को जयपुर जेल से भरतपुर कोर्ट लाया जा रहा था. बदमाशों ने पहले पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची झोंकी और उसके बाद कुलदीप जघीना को गोलियों से छल्ली कर दिया. गंभीर हालत में जघीना को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब पुलिस की एक टीम आरोपियों को रोडवेज की एक बस से जयपुर से भरतपुर लेकर जा रहा था. भरतपुर के जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया क‍ि बदमाशों के हमले में दो आरोपी घायल हो गए जिनमें से एक कुलदीप जघीना को डॉक्टरों ने अस्पताल में मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे विजयपाल की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार हत्या के एक मामले में आरोपी कुलदीप जघीना और विजयपाल को पुलिस जयपुर केंद्रीय जेल से भरतपुर ला रही थी.

बस के अंदर घुसकर गैंगस्टर को मारी गोली
पुलिस के अनुसार, बुधवार दोपहर भरतपुर के हलेना पुलिस थाने के अंतर्गत अमोली टोल प्लाजा के निकट एक कार और दो मोटरसाइकिल से आए बदमाशों ने बस को रोका और उसमें सवार हो गए. इस दौरान बस में मौजूद पुलिसकर्मियों पर पहले बदमाशों ने मिर्च पाउडर फेंका और उसके बाद दो आरोपियों कुलदीप जघीना और विजयपाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. हमलवारों ने कई राउंड फायरिंग की. पुलिस ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका कि कुछ हमलावर बस के अंदर मौजूद थे या सभी ने एक साथ बस को टोल प्लाजा पर रोका और उसमें सवार हुए.

DGP ने दिए जांच के आदेश
जयपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने बताया कि एक हेड कांस्‍टेबल सहित सात अन्य सुरक्षाकर्मी इन दोनों (कुलदीप और व‍िजयपाल) को पेशी के लिए भरतपुर लेकर जा रहे थे. उन्‍होंने कहा कि सभी सुरक्षाकर्मी ठीक हैं. वहीं एक पुलिस प्रवक्‍ता के अनुसार राज्‍य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने भरतपुर में गोलीबारी की घटना को गंभीरता से लिया है और पूरे मामले के बारे में जानकारी ली है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rajasthan gangster kuldeep jaghina shot dead in bharatpur gang war
Short Title
जयपुर में गैंगस्टर कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
kuldeep jaghina bharatpur
Caption

kuldeep jaghina bharatpur

Date updated
Date published
Home Title

राजस्थान में अतीक अहमद जैसा हमला, पुलिस के सामने गैंगस्टर को गोलियों से भूना