डीएनए हिंदीः राजस्थान के जालौर में एक दलित छात्र की मटके से पानी पीने पर उच्‍च वर्ग के टीचर द्वारा मारपीट के बाद मौत के मामलों को लेकर पूर्व लोकसभा स्‍पीकर और कांग्रेस नेता मीरा कुमार (Meira Kumar) का भी दर्द झलका है. उन्होंने माना कि देश में जाति के आधार पर लोगों से भेदभाव की घटनाएं अभी भी जारी हैं. मीरा कुमार ने एक ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. एक चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि "जो भी हुआ है वह बेहद भयावह है. 100 साल पहले मेरे पिता बच गए थे, लेकिन 100 साल बाद बच्‍चे को जान गंवानी पड़ी."

क्या है मामला 
राजस्थान के जालौर जिले के सुराना गांव में एक निजी स्कूल के शिक्षक ने दलित छात्र इंद्र मेघवाल को 20 जुलाई को पानी का मटका छूने के आरोप में बुरी तरह से पीटा था. इसके बाद इलाज के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गई. इस मामले को लेकर राजनीतिक दलों ने जमकर निशाना साधा है. मीरा कुमार ने कहा कि उनके पिता, पूर्व उप-प्रधानमंत्री और दलित नेता बाबू जगजीवन राम को सौ साल पहले इसी तरह के भेदभाव का सामना करना पड़ा था.

भी पढ़ेंः 2024 में मोदी को मात देने के लिए नीतीश ने मंत्रिमंडल की यूं की है 'सोशल इंजीनियरिंग'

मीरा कुमार ने ट्वीट में कहा, ‘100 वर्ष पहले मेरे पिताजी बाबू जगजीवन राम को स्कूल में सवर्णों के घड़े से पानी पीने से रोका गया था. किसी तरह उनकी जान बच गई. आज, इसी वजह से एक 9 वर्ष के दलित बच्चे को मार दिया गया. आज़ादी के 75 वर्षों के बाद भी जातिवाद हमारा सबसे बड़ा शत्रु है. कलंक है.’ मीरा कुमार ने एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझ पर भी भद्दी टिप्पणियां और इशारे किये गए थे.’ मेरे पिता ने काफी मुश्किलों के बावजूद बहुत कुछ हासिल किया लेकिन उन्‍हें आज भी दलित लीडर के तौर पर जाना जाता है. किसी अन्‍य नेता को उसकी जाति से नहीं जाना जाता. चूंकि मेरे पिता दलित थे, इसलिए उन्‍हें इस नाम से जाना जाता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
rajasthan dalit student death meira kumar caste discrimination
Short Title
मेरे पिता उप-प्रधानमंत्री थे, फिर भी भेदभाव झेला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Meira Kumar
Date updated
Date published
Home Title

मेरे पिता उप-प्रधानमंत्री थे, फिर भी उन्हें 'चमार' कहा जाता था, दलित छात्र की हत्या पर बोलीं मीरा कुमार