राजस्थान के उदयपुर में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां रिलेशनशिप में रह रहे कपल में किसी बात पर विवाद हो गया. जिसके बाद गुस्से में आकर बॉयफ्रंड ने उसकी हत्या कर दी. सिर्फ इतना ही नहीं हैवानियत की हद तो तब पार हो गई जब उसने सुबूत मिटाने के लिए शव को रात में श्मशान ले गया और पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आसपास के लोगों ने जलती आग देखी तो पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शख्स को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
जानकारी के मुताबिक, उदयपुर के बड़गांव थाना क्षेत्र के मदार गांव में 11 फरवरी की रात एक युवती का शव श्मशान में जलता हुआ मिला. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है . पुलिस टीम ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसके बाद मृतका के बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने बताया कि युवती उससे पैसे मांगती थी और उससे शादी के लिए भी दबाव बना रही थी. ऐसे में गुस्से में आकर उसने उसकी जान ले ली. ॉ
मृतका की हुई पहचान
एसपी योगेश गोयल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि युवती आरती कुमारी जो दिल्ली की रहने वाली थी, पिछले डेढ़ साल से उदयपुर में रह रही थी. वह आरोपी विनोद के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी. आरती अक्सर अपने बॉयफ्रेंड विनोद से रुपए मांगने और शादी करने का काफी दबाव बनाती थी. इस बात से युवक मानसिक रूप से परेशान हो गया. एक बार फिर इसी बात पर बहस हुई और गुस्से में युवक ने आरती को जान से मार दिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Representative Image
Rajasthan News: लिव इन पार्टनर का गला घोंट ले गया श्मशान, सुबूत मिटाने के लिए किया दिल दहला देने वाला काम