Vasundhara Raje Convoy: राजस्थान की पूर्व वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी रविवार को पलट गई. इस हादसे में सात पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. बता दें, पाली जिले के बाली में पूर्व मुख्यमंत्री राजे के काफिले में शामिल पुलिस की बोलेरो गाड़ी पलट गई. हादसा तब हुआ जब एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश की गई. घायल 7 पुलिसकर्मियों में से 3 को गंभीर चोटें आई हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
संवेदना व्यक्त कर लौट रही थीं पूर्व CM
जब वाहन पलट गया, तो पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने तुरंत अपना वाहन रोका और यह सुनिश्चित किया कि घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया जाए. मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंत्री ओटा राम देवासी की माता के निधन पर संवेदना व्यक्त करने के बाद जोधपुर लौट रही थीं. इस दौरान एक बाइक सवार को बचान के प्रयास में काफिले में शामिल पुलिस की बोलेरो पलट गई. जैसे ही पूर्व सीएम को इसकी जानकारी मिली, वे घायलों के पास पहुंचीं और उन्हें एंबुलेंस से बाली राजकीय अस्पताल भिजवाया.
यह भी पढ़ें - राजस्थान BJP में होने वाला है उलटफेर? CM भजनलाल और Vasundhara Raje की बंद कमरे में बैठक
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया?
संवेदना व्यक्त करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री लौट रही थीं, तभी यह हादसा हुआ. प्रत्यक्षदर्शी भाजपा नेता रमेश परिहार के अनुसार बाइक सवार को बचाने के प्रयास में पुलिस की बोलेरो तीन बार पलटी. बोलेरो में 7 पुलिसकर्मी बैठे थे. इनमें से तीन पुलिसकर्मियों को ज्यादा चोटें आई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Rajashtan : वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी पलटी, बाल-बाल बचीं पूर्व CM, सात पुलिसकर्मी घायल