राजस्थान के बूंदी से चोर को पेड़ से उल्टा लटकाकर पिटाई करने का एक मामला सामने आया है. ये मामला एक केबल चोर का है. जिसे गांव वालों ने पहले उसकी जमकर पिटाई कर दी, फिर बाद में उसे पुलिस के हवाले सौंप दिया. पुलिस चोर को अपने साथ ले गई.
सुबह पेड़ पर उल्टा लटका मिला चोर
दरअसल ये चोर गांव भर में कई जगहों पर रात के समय केबल की चोरी की थी. चोर बिल्कुल ही नशे की हालत में था. चोरी के बार वो गांव में मौजूद खेतों में ही सो गया और सुबह तक उसकी नींद नहीं खुली. सुबह जब ग्रामीणों ने उसे खेतों के बीच खर्राटे लेता देखा और उसके पास ही बैग में गांव से चुराए हुए केबल देखे तो उसे लाठी डंडों से पीटने लगे. साथ ही उसे वहां मौजूद एक पेड़ में उल्टा लटका दिया.
ये भी पढ़ें- बुलंदशहर में युवक ने किया 2 साल की मासूम के साथ रेप, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी को लगी गोली
चोर को अपने साथ ले गई पुलिस
ये मामला बूंदी जिले में मौजूद रामगंजबालाजी इलाके में आने वाले उमरच गांव का है. चोर का नाम हंसराज हैं. उसकी पिटाई करके ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि पुलिस के मुताबिक जानकारी मिलते ही वो घटनास्थान पर पहुंच गए थे, साथ ही पुलिस ने चोर के साथ मारपीट की बात से इनकार किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Rajasthan: चोरी के बाद खेत में खर्राटे लेने लगा चोर, सुबह पेड़ पर उल्टा लटका मिला, ग्रामीणों ने कर दी धुनाई