Ajmer Bulldozer Action: राजस्थान के अजमेर में दरगाह के इलाके में नगर निगम की ओर से बड़ा एक्शन लिया जा रहा है. ये बुलडोजर एक्शन अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर लिया गया है. इसको लेकर पूरे इलाके में घमासान छाया हुआ है. नगर निगम की ओर से ये बड़ा एक्शन उर्स से पहले लिया गया है. इसको लेकर स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश दिखाई पड़ रहा है. 

उर्स से पहले अजमेर में बड़ी कार्रवाई
अजमेर के कई इलाके में नगर निगम की ओर से ये बड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत अंदरकोट, अढ़ाई दिन के झोपड़ा, दिल्ली गेट समेत कई क्षेत्रों में ये कार्रवाई की गई है. इस एक्शन के तहत नालियों और सड़कों पर अतिक्रमण को खत्म करने की कवायद की जा रही है. इस दौरान दरगाह के थाने के पुलिस बल और जवान बड़ी संख्या के साथ वहां मौजूद हैं. आपको बताते चलें कि ख्वाजा गरीब नवाज का 813वां उर्स भी है.

पुलिस के साथ झड़प
दरगाह इलाके में कार्रवाई के दौरान पुलिस और स्थानीय दुकानदारों के बीच झड़प की स्थिति भी देखने को मिली. इसको लेकर नगर निगम के ऑफिसर की ओर से जानकारी दी गई है. ऑफिसर्स की ओर से बताया गया कि सरकारी जगहों पर अतिक्रमण से लोगों को बेहद दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. इस एक्शन को लेकर स्थानीय दुकानदारों की ओर से विरोध दर्ज कराया गया. इस दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई. 

नगर निगम ने रखा अपना पक्ष
स्थिति को बिगड़ता देख कर पुलिस बल को मौके पर बड़ी संख्या के साथ तैनात किया गया. इसका बाद स्थिति ठीक हुई, और इसके बाद इलाके में कार्रवाई की गई. नगर निगम के ऑफिसर ने बताया कि 'अतिक्रमण के खत्म होने से आम लोगों को ही लाभ होगा. ट्रैफिक और पैदल यात्रियों के लिए सड़क पर चलना सुलभ होगा.'

जारी किया गया था नोटिस
कहा जा रहा है कि इस क्षेत्र में अतिक्रमण के खात्मे के लिए पहले भी नोटिस दिया जा चुका है. नगर निगम की ओर से ये नोटिस निकाले गए थे. उस समय स्थानीय लोगों ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया. लोगों की ओर से कोई कदम नहीं उठाए जाने के बाद नगर निगम को बड़ी कार्रवाई करनी पड़ी. कहा जा रहा है कि ये कार्रवाई आगे भी देखने को मिल सकती है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
rajasthan bulldozer action in ajmer sharif dargah area by municipal corporation before urs
Short Title
Rajasthan: अजमेर में ख्वाजा के उर्स से पहले बड़ी कार्रवाई, दरगाह के नजदीक चला बु
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bulldozer action in Ajmer
Date updated
Date published
Home Title

Rajasthan: अजमेर में ख्वाजा के उर्स से पहले बड़ी कार्रवाई, दरगाह के नजदीक चला बुलडोजर

Word Count
409
Author Type
Author