डीएनए हिंदी: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) अगले कुछ ही घंटों में 12वीं के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी करने वाला है. बोर्ड की तरफ से 2022 की सीनियर सेकेंडरी सांइस और कॉमर्स का परीक्षा परिणाम 1 जून 2022 को दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा. परिणाम जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा खास बात यह है कि आधिकारिक वेबसाइट के काम नहीं करने पर छात्र अपना रिजल्ट SMS के जरिए भी चेक कर सकेंगे.

RBSE 12th Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • यहां होमपेज पर RBSE Board result के लिंक पर क्लिक करें. 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ समेत जरूरी डिटेल दर्ज करें.
  • डिटेल भरने के बाद आपको Submit पर क्लिक करना होगा. ऐसा करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. 
  • अब आप रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें. 

ये भी पढ़ें- UP Board 10th, 12th Result 2022: यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, जानें कब जारी होगा परिणाम

RBSE Result 2022: SMS से ऐसे करें चेक
बता दें कि उम्मीदवार बिना इंटरनेट के SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 
इसके लिए 12वीं के साइंस के छात्र RJ12S <स्पेस> अपना रोल नंबर दर्ज कर 5676750 या 56263 पर भेज दें. 
वहीं, कॉमर्स के छात्रों को RJ12C <स्पेस> अपना रोल नंबर दर्ज कर 5676750 या 56263 पर भेजना होगा.

ये भी पढ़ें- Delhi Air Quality: फिर जहरीली हुई दिल्ली की हवा, जानिए क्या होता है AQI?

बता दें कि बोर्ड 10वीं और 12वीं की आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे 15 जून तक जारी करेगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rajasthan Board to Declare Class 12th Result Soon Know How to check when Official Website Not Working
Short Title
Rajasthan Board Result: इंटरनेट ना करें काम तो ऐसे चेक करें रिजल्ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रिजल्ट
Date updated
Date published
Home Title

Rajasthan Board Result: वेबसाइट हो जाए क्रैश या इंटरनेट ना करें काम, ऐसे चेक करें रिजल्ट