राजस्थान के बीकानेर में नोखा में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां सुबह 11 बजे नोखा क्षेत्र के देनानाड़ स्थित केडली गांव में राजकीय प्राथमिक स्कूल की तीन छात्राओं की पानी के टैंकर में गिरने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों छात्राएं खेलते-खेलते वाटर टैंकर में गिर गईं. कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला गया और तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.
खेलते समय हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों छात्राएं राजकीय प्राथमिक स्कूल की छात्राएं हैं. तीनों छात्राएं प्रज्ञा, भारती और रवीना बागाराम स्कूल परिसर में बने पानी के टैंक के ऊपर चली गईं. टैंक के ऊपर लगीं पट्टियां टूट गईं और तीनों छात्राएं टैंक में गिर गईं. बताया जा रहा है कि टैंक में करीब 15 फीट तक पानी भरा था.
यह भी पढ़ें - CM Yogi Adityanath ने अंग्रेजी को लेकर समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना, 'गरीबों के बच्चों को कठमुल्ला बनाना चाहते हैं'
ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला
इस घटना की जानकारी साथ में खेल रहे छात्रों ने शिक्षकों को दी. शिक्षक जब मौके पर पहुंच कर देखे तो तीनों छात्राएं टैंक में डूब गई थीं. मौके पर ग्रामीण भी पहुंच गए, जो टैंक का पानी निकालकर छात्राओं के शव को बाहर निकाला. वहीं, मगनाराम केड़ली के नेतृत्व में पांच सूत्री मांग को लेकर धरना शुरू दिया गया. वहीं घटना स्थल पर अधिकारी भी पहुंच गई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

राजस्थान: सरकारी स्कूल में खेलते समय वाटर टैंक में गिरीं 3 छात्राएं, दर्दनाक मौत