Rajasthan Theft News : आजकल चोरी के नए-नए पैंतरे चोर अपना रहे हैं. ताजा मामला राजस्थान के अजमेर का है. यहां चोरों ने मंदिर में पहले मन्नत मांगी और चोरी सफल हो जाने के बाद एक लाख रुपये चढ़ाने का संकल्प भी लिया. चोर जब चोरी में सफल हो गए तो चार दिन बाद मंदिर में रुपये चढ़ाने भी गए और 50 हजार का प्रसाद भी बांटा. हालांकि, चोरों का शातिरपन पुलिस के आगे नहीं चला और बाद में तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया. यह वारदात अजमेर की पुरानी मंडी स्थित एक दुकान में हुई है. चोरों की पहचान कन्हैया लाल उर्फ काना, महेंद्र और हनुमान रेगर के नाम से हुई है. ये चोर दुकान की तिजोरी में रखी 12 लाख रुपये की नकदी फरार हो गए थे.
चोरी से पहले मांगी मन्नत
बता दें, इन चोरों का मुखिया हनुमान रेगर ने पहले मंदिर में जाकर प्रार्थना की और कहा कि अगर चोरी में अच्छा पैसा हाथ लगा तो मंदिर में एक लाख रुपये चढ़ा देंगे और बाद में एक भंडारा भी कराएंगे. चोरों ने ईमानदारी दिखाई और जब वे चोरी में सफल हो गए तो उन्होंने एक लाख रुपये मंदिर में चढ़ाए और 50 हजार रुपये खर्च कर भंडारा कराया. चोर यहां से भागते उससे पहले पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. सीओ रुद्रप्रकाश का कहना है कि चोरों को 200 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें - गजब के चोर... चोरी करने से पहले देखते ज्योतिष शास्त्र, 9 नंबर को शुभ मानकर मंदिर में करते लूट
चोरों के बीच में कितने बंटे पैसे
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इस 12 लाख की रकम में से 7 लाख हनुमान रेगर को, 4 लाख महेंद्र को और 1 लाख रुपये कन्हैया लाल को दिए गए थे. पुलिस ने बची हुई नकदी और एक बाईक को बरामद किया है. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. मामले में सभी एंगल से जांच की जा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

राजस्थान : गजब के चोर! पहले मांगी भगवान से मन्नत, फिर उड़ाए 12 लाख और कराया भंडारा