राजस्थान के कोटा में मंगलवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई. सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. हादसा कोटा-इटावा राज्य राजमार्ग पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इससे मोटरसाइकिल कई फुट ऊपर उछलकर गिरी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सुल्तानपुर थाने के मंडल निरीक्षक सत्यनारायण मालव ने बताया कि यह घटना मंगलवार उस समय हुई, जब परिवार अपने रिश्तेदार के यहां से मोटरसाइकिल पर लौट रहा था. तभी कोटा-इटावा राज्य राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी.
टक्कर से कई फीट उछल गई कार
कार ने टक्कर इतनी तेजी से मारी कि बाइक कई फुट तक ऊंची उछल गई. हादसे में इलियास (29), उसकी पत्नी सितारा (27) और उनकी रिश्तेदार जोया (17) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इलियास के 8 महीने के बेटे ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इस हादसे में कार सवार कोई चोट नहीं आई. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपी की कार को भी जब्त कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Accident in Kota: राजस्थान के कोटा में भीषण हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों ने गंवा दी जान