राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया. एक कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना बयाना-भरतपुर राज्य राजमार्ग पर उस समय हुई जब कार में सवार ये लोग प्रयागराज में महाकुंभ और वृंदावन जा रहे थे. उन्होंने बताया कि हादसे में ट्रक चालक समेत दो अन्य घायल हो गए.
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान गोपाल गुर्जर, लखन सिंह और रामचंद्र के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह असंतुलित होकर एक दुकान में जा घुसा.
जयपुर-दौसा में 5 की मौत
वहीं, जयपुर और दौसा जिले में तीन अलग-अलग हादसों में 5 लोगों की जान चली गई. जबकि 25 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया की दौसा के बालाहेड़ी थानाक्षेत्र में बुधवार को एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे वाहन पर सवार 2 सगे भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए.
दूसरा हादसा पीपलखेड़ा गांव के पास महाकुंभ से हनुमानगढ़ जा रही एक स्लीपर बस पलट गई. उन्होंने बताया हादसे में 2 महिलाओं की मौत और 14 लोग घायल हो गए. तीसरा हादसा जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर हुआ. यहां एक स्कूल बस पुलिया से नीचे गिर गई, जिससे बस में सवार 12वीं कक्षा की एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि 9 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rajasthan Accident: भरतपुर में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ जा रहे 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल