डीएनए हिंदी: राजस्थान में धूल भरी आंधी और तेज बारिश खूब कहर बरपा रही है. पिछले 24 घंटों में राज्य के पूर्वी भाग में कई स्थानों पर भारी वर्षा हुई. आपदा राहत एवं प्रबंधन विभाग के मुताबिक, पिछले दो दिनों में आंधी के साथ आई बारिश और अलग-अलग राज्यों में गिरी बिजली की वजह से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले टोंक जिले में 10 लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि अलवर, जयपुर और बीकानेर में एक-एक मौत दर्ज की गई.

पिछले 24 घंटों में भीलवाड़ा मंडल में 11 सेंटीमीटर, हनुमानगढ़ के रावतसर में छह सेंटीमीटर, सीकर के फतेहपुर और लक्ष्मणगढ़ में व चूरू के तारानगर में पांच-पांच सेंटीमीटर, अलवर के थानागाजी, श्रीगंगानगर के करनपुर, हनुमानगढ़ के नोहर, चूरू के रतनगढ़ व राजगढ़ में चार-चार सेंटीमीटर, झंझनू के सीकर, उदयपुरवटी और चिड़ावा, भीलवाड़ा के बनेरा व अजमेर के टाटगढ़ में तीन-तीन सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें- Weather Rain update: अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम, पढ़ें IMD ने किस बात को लेकर जारी किया अलर्ट  

मौसम विभाग ने बताया कि इस अवधि के दौरान कई अन्य स्थानों पर एक से तीन सेंटीमीटर के बीच बारिश दर्ज की गई. इस बीच विभाग ने जून से सितंबर तक मानसून के मौसम में औसतन 96 प्रतिशत वर्षा के साथ दक्षिण-पश्चिम मानसून के सामान्य रहने का अनुमान जताया है. विभाग ने कहा कि जून में राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है.

IMD का ऑरेंज अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने धूल भरी आंधी और तेज बारिश के मद्देनजर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक, अरब सागर से आई नमी के कारण उत्तर पश्चिम भारत में अगले 4-5 दिन तेज आंधी और बारिश होने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें- Karnataka: विभागों का बंटवारा, CM के पास वित्त, शिवकुमार को सिंचाई, जानें किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग

उत्तर भारत में कब आएगा मॉनसून?
मौसम विभाग ने कहा कि इस बार 4-5 जून को मॉनसून (Monsoon onset Kerala) केरल में प्रवेश करेगा. विभाग ने दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के केरल में 4 दिन देरी से पहुंचने का अनुमान जताया है. इसके बाद उत्तर भारत में दस्तक देगा. वैसे तो हर साल अंडमान निकोबार में मॉनसून 22 मई को आता है लेकिन इस बार तीन दिन पहले यानी 19 मई को ही आ गया था. लेकिन पिछले एक हफ्ते से वह एक ही जगह रुका हुआ है. (भाषा इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Rajasthan 13 people died due to thunderstorm and heavy rain IMD issued Orange Alert
Short Title
राजस्थान में बारिश ने ली 13 लोगों की जान, इस एक इलाके में हुई सबसे ज्यादा मौत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi UP Mansoon
Caption

Rajasthan Weather Update

Date updated
Date published
Home Title

राजस्थान में बारिश ने ली 13 लोगों की जान, इस एक इलाके में हुई सबसे ज्यादा मौत