डीएनए हिंदी: सत्ता से बाहर हो चुके उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) इन दिनों अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. उनकी मूल पार्टी शिवसेना (Shiv Sena) छिन गई है और अब नई पार्टी शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे पर ही उनकी राजनीति टिकी है. इसी बीच उनके चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने उद्धव ठाकरे के समर्थन में देवेंद्र फडणवीस को चिट्ठी लिख दी है. राज ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि अंधेरी ईस्ट सीट पर होने वाले उपचुनाव में वह बीजेपी की ओर से कोई कैंडिडेट ने उतारें.

दरअसल, अंधेरी ईस्ट सीट से शिवसेना के विधायक रहे रमेश लटके का निधन हो गया था. इसी वजह से इस सीट पर उपचुनाव होने हैं. उद्धव ठाकरे की इस शिवसेना ने रमेश लटके की विधवा पत्नी रुजुता लटके को उम्मीदवार बनाया है. राज ठाकरे चाहते हैं कि बीजेपी इस चुनाव में न उतरे और रुजुता को चुनाव जीतने दिया जाए. हालांकि, बीजेपी ने पहले ही मुरजी पटेल को उम्मीदवार बनाया है और वह अपना पर्चा भी भर चुके हैं.

यह भी पढ़ें- 'भारत में भुखमरी नहीं, बल्कि अन्य देशों के लोगों को भूख नहीं लग रही',  राहुल का PM मोदी पर तंज

'रमेश लटके को श्रद्धांजलि देने के लिए न उतारें कैंडिडेट'
राज ठाकरे ने अपनी चिट्ठी में लिखा है, 'रमेश लटके की पत्नी ने अंधेरी ईस्ट सीट के उपचुनाव में पर्चा भरा है. रमेश लटके एक शानदार कार्यकर्ता थे और वह एक समय पर शाखा प्रमुख भी थे. मैंने उनकी राजनीति देखी है. उनके निधन के बाद अगर उनकी पत्नी यहां से विधायक बनेगीं तो यह रमेश लटके के लिए श्रद्धांजलि होगी. इसलिए मैं आपसे निवेदन करता हूं कि रुजुता लटके के खिलाफ उम्मीदवार न उतारें. जहां कहीं भी बीजेपी विधायक का निधन हुआ है तो हमने कभी भी उपचुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारा. उम्मीद है कि आप मेरी विनती स्वीकार करेंगे.'

यह भी पढ़ें- 'रुपया नहीं गिर रहा, डॉलर मजबूत हो रहा है', अमेरिका में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया तर्क 

दूसरी तरफ, उद्धव ठाकरे ने किसी भी अनहोनी की आशंका को देखते हुए रुजुता लटके के साथ-साथ संदीप राजू नाइक का भी पर्चा भरवाया है. अभी तक कुल 25 पर्चे भरे गए हैं, जिनमें कई उम्मीदवारों के दो-दो पर्चे भी हैं. उद्धव ठाकरे की शिवसेना का कहना है कि एकनाथ शिंदे गुट और बीजेपी सरकार में हैं तो वे कुछ भी करवा सकते हैं, इसलिए हमने कोई चांस नहीं लिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
raj thackeray writes to devendra fadnavis to not filed bjp candidate in andheri east bypolls
Short Title
उद्धव के समर्थन में राज ठाकरे, फडणवीस को चिट्ठी लिखकर की अपील- प्लीज कैंडिडेट न
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
राज ठाकरे ने फ़डणवीस को लिखी चिट्ठी
Caption

राज ठाकरे ने फ़डणवीस को लिखी चिट्ठी

Date updated
Date published
Home Title

उद्धव के समर्थन में राज ठाकरे, फडणवीस को चिट्ठी लिखकर की अपील- प्लीज कैंडिडेट न उतारें