डीएनए हिंदी: देश के तमाम राज्यों में एक बार फिर मानसून एक्टिव होता नजर आ रहा है. बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई. इस बारिश ने लोगों को उमस और गर्मी से राहत दिला दी है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर प्रायद्वीपीय, मध्य और पूर्वी भारत से सटे हुए राज्यों में मानसून की स्थिति रहेगी. जिसकी वजह से आज महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. वहीं दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश या गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है.
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत के करीब है. हालांकि, अधिकतम तापमान 37 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. इसे शुष्क मौसम का परिणाम कहें या अल नीनो प्रभाव का पिछले 123 साल में सितंबर का पहला सप्ताह सबसे गर्म रहा जिसमें पारा 40.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह 16 सितंबर 1938 (40.6 डिग्री सेल्सियस) के बाद सितंबर का सबसे गर्म दिन था.
ये भी पढ़ें- G20 Summit: 50 कारें, 1000 जवान, कुछ ऐसा होगा बाइडेन का सुरक्षा कवच, आज आ रहे भारत
पहाड़ों में फिर बदलने वाला मौसम
हिमाचाल प्रदेश और उत्तराखंड में फिर मौसम बदलने वाला है. पहाड़ों में अगले तीन दिन बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड़ के अधिकतर जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. जबकि,पर्वतीय जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, गुरुवार को पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जना और बिजली चमकने के साथ कई दौर की बारिश हो सकती है. हालांकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि, 7 से 8 सितंबर तक प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश होने की संभावना है जिसके चलते मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- अखंड भारत पर बोले RSS चीफ 'आपके बूढ़े होने से पहले दिख जाएगा'
इन राज्यों में भी बारिश के आसार
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 7 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है. साथ ही तूफानी हवाएं और बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 7 और 8 सितंबर को भारी बारिश होने के आसार हैं. राजस्थान में 7 से 9 सितंबर तक हल्की-फुल्की बूंदा बांदी से लेकर मध्यम और भारी बारिश होने के आसार हैं. मध्य प्रदेश में भी अगले तीन दिन बारिश बताई गई है. 7 से 9 सितंबर के दौरान बारिश के कारण मौसम सुहाना रहेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Delhi Weather Updates
दिल्ली-NCR को कब मिलेगी गर्मी से राहत? आज कहां-कहां होगी बारिश, पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट