Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में शनिवार को बारिश हुई. बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई और ठिठुरन बढ़ गई. वहीं, बता दें दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में शीतलहर चल रही है. वहीं, भारी कोहरे का भी सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में बारिश, आंधी व तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिन और दिल्ली-एनसीआर को शीतलहर से राहत नहीं मिलने वाली है.
बारिश का अलर्ट जारी
हिमालय के पश्चिमी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके कारण दिल्ली-एनसीआर और आस-पास के क्षेत्रों में दो दिनों तक के लिए बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं, इससे पहले मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था कि शनिवार और रविवार को शाम व रात के वक्त हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बारिश हो जाने से इलाके में ठिठुरन बढ़ गई है. इसके कारण घना कोहरा छाने के भी अनुमान लगाए गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को भी बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें - Delhi Rain: दिल्ली वालों के लिए ये बारिश बनी आफत, आने वाले दिनों में पड़ेगी इतनी ठंडी कड़कड़ाने लगेंगे दांत, देखें Video
इन इलाकों में कोहरा और बारिश के आसार
दिल्ली-एनसीआर के अलावा, पूर्वी भारत के बिहार, बंगाल, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 13 जनवरी को तो यूपी में 11-12 जनवरी को घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं, राजस्थान के जयपुर, बीकानेर और भरतपुर में बारिश होने के अनुमान है. मौसम विभाग ने 12 और 13 जनवरी को हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहने का अनुमान लगाया है. वहीं, कश्मीर के कई इलाकों में हल्कि बारिश और बर्फबारी की संभावनाएं हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, UP में आंधी-तूफान के आसार, जानें कल कैसा रहेगा आपके इलाके का मौसम