उत्तर भारत में सर्दी अब धीरे-धीरे कम हो रही है, लेकिन होली के दौरान मौसम फिर से करवट ले सकता है. दिन में तेज धूप के कारण गर्मी का एहसास होगा, लेकिन 14 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण बादलों की आवाजाही बढ़ जाएगी. दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में होली के दिन बारिश का अनुमान है, जिससे त्योहार का मजा थोड़ा फीका पड़ सकता है.
उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी के आसार
पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक बार फिर बर्फबारी होगी, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस दौरान इन राज्यों में दिन ठंडे रहेंगे और कुछ इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति भी बन सकती है. इसके अलावा, 10 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के पास दस्तक देगा, जिससे मध्य पाकिस्तान और राजस्थान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनेगा. इस वजह से 15 और 16 मार्च को उत्तर भारत में तेज हवाएं, बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है.
फसलों को हो सकता है नुकसान
हरियाणा और पंजाब में 12 मार्च को हल्की बारिश का अनुमान है, जबकि 13 और 14 मार्च को बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, इस बदलाव का असर रबी की फसल पर पड़ सकता है, जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ सकता है.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश और बढ़ता प्रदूषण
दिल्ली में तापमान लगातार बढ़ रहा है और अधिकतम तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 13 से 15 मार्च के बीच हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जिससे होली के दौरान मौसम प्रभावित हो सकता है. साथ ही, हवाओं की रफ्तार कम होने से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है. सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘मध्यम’ से ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है, जिससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गर्मी का असर दिखने लगा है. हालांकि, स्काईमेट के अनुसार, 14 और 15 मार्च को अलीगढ़, आगरा, मथुरा, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, बुलंदशहर, हाथरस और बहराइच में हल्की बारिश हो सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी मौसम बदलेगा, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है.
क्या होली पर बिगड़ेगा मौसम?
अगर मौसम विभाग के अनुमान सही साबित होते हैं, तो उत्तर भारत में होली के दिन बारिश से त्योहार का रंग कुछ हद तक फीका पड़ सकता है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से सर्दी बढ़ेगी, जबकि मैदानी इलाकों में रबी की फसलों को नुकसान हो सकता है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बावजूद प्रदूषण का स्तर चिंता का विषय बना रहेगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi-NCR Weather
होली पर पड़ेगी ठंडी बौछार, दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना