डीएनए हिंदी: लगभग एक महीने पहले तक उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) शिवसेना के सर्वमान्य अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे. अब हालात कुछ यूं हैं कि न तो वह सीएम हैं और न ही शिवसेना (Shiv Sena) के विधायक और सांसद उनके साथ हैं. पहले शिवसेना के विधायकों ने बगावत की और अब सांसदों ने. शिवसेना के 19 में से 12 सांसदों ने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट के साथ जाने का ऐलान कर दिया है. इस ऐलान को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की मंजूरी भी मिल गई है और राहुल शेवाले (Rahul Shewale) को सदन में शिवसेना का नेता मान लिया गया है. स्पीकर के पास यह अर्जी भेजे जाने से ठीक पहले एकनाथ शिंदे ने इन 12 सांसदों से मुलाकात भी की थी.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकसभा में राहुल शेवाले को शिवसेना नेता के रूप में मान्यता दे दी है. शिंदे ने बताया कि शिवसेना के सांसदों ने पार्टी संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों को कायम रखने के उनके रुख का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, 'लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राहुल शेवाले को निचले सदन में शिवसेना के नेता के रूप में मान्यता दे दी है.' 

यह भी पढ़ें- Money Laundering केस में हेमंत सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा को ईडी ने किया गिरफ्तार

'बीजेपी के साथ आना चाहते थे उद्धव लेकिन मुकर गए'
एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना के 12 लोकसभा सदस्य थे जिन्होंने संसदीय दल के नेता को बदलने के लिए अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा था. लोकसभा में पार्टी के नए नेता राहुल शेवाले ने कहा, 'उद्धव ठाकरे बीजेपी के साथ फिर से जुड़ने के इच्छुक थे लेकिन अपनी बात से मुकर गए. हमने ठाकरे से उपराष्ट्रपति पद के लिए मार्गरेट अल्वा का समर्थन नहीं करने के लिए भी कहा था लेकिन हमारे विचारों को नजरअंदाज कर दिया गया.' 

शिवेसना सांसदों से मिले एकनाथ शिंदे

लोकसभा में शिवसेना के 19 सांसद हैं, जिनमें से 12 ने एकनाथ शिंदे खेमे को अपना समर्थन दिया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे सहित शिवसेना के 12 लोकसभा सदस्यों ने पहले अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और उनसे संसद के निचले सदन में पार्टी के नेता को बदलने का अनुरोध किया. पार्टी के सदन के नेता विनायक राउत द्वारा लोकसभा अध्यक्ष को एक पत्र दिए जाने के एक दिन बाद शिवसेना के बागी सांसदों ने बिरला से मुलाकात की, जिसमें उन्होंने प्रतिद्वंद्वी गुट के किसी भी निवेदन पर विचार न करने को कहा.

यह भी पढ़ें- Uphaar Cinema Case में अंसल भाइयों की सजा घटी, कोर्ट ने दिए रिहाई के आदेश, जुर्माना बरकरार 

ओम बिरला से मुलाकात करने वाले शिंदे गुट के 12 सांसदों में से एक हेमंत गोडसे ने कहा, 'शिवसेना के 12 लोकसभा सदस्यों ने अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और विनायक राउत के स्थान पर राहुल शेवाले को पार्टी के नेता के रूप में नियुक्त करने का अनुरोध किया.' राउत ने सोमवार रात अध्यक्ष को सौंपे गए अपने पत्र में स्पष्ट किया था कि वह शिवसेना संसदीय दल के "विधिवत नियुक्त" नेता हैं और राजन विचारे मुख्य सचेतक हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rahul shewale leader of shiv sena loksabha speaker om birla giver approval
Short Title
Eknath Shinde गुट के राहुल शेवाले बने लोकसभा में शिवसेना के नेता
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
शिवसेना के सांसदों ने भी कर दी बगावत
Caption

शिवसेना के सांसदों ने भी कर दी बगावत

Date updated
Date published
Home Title

लोकसभा में भी पार्टी गंवा बैठे उद्धव ठाकरे, स्पीकर ने शिंदे गुट के राहुल शेवाले को माना शिवसेना का नेता