डीएनए हिंदी: नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा भेजे गए नोटिस के तहत कल कांग्रेस नेता और वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ईडी के सामने पेश होंगे. इस मौके पर कांग्रेस (Congress) शक्ति प्रदर्शन की प्लानिंग कर चुकी है और इसीलिए कल पार्टी देश के अलग-अलग इलाकों में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली है वहीं पार्टी के दिग्गज नेता इस दौरान दिल्ली में ही मौजूद रहेंगे.
वहीं खबरों के मुताबिक कांग्रेस सांसदों और कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों को भी सोमवार को दिल्ली में रहने को कहा गया है. इसके लिए रणनीति तय करने के लिए गुरुवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिवों, राज्य प्रभारियों और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुखों की बैठक बुलाई गई थी.
ईडी के 25 कार्यालयों के बाहर होगा प्रदर्शन
इस विरोध प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर ने कहा कि जांच एजेंसी के 25 कार्यालयों के बाहर कांग्रेस नेता प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस का आरोप है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को साजिशन फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिशोध और केंद्र सरकार द्वारा 'विपक्ष की आवाज को चुप कराने' के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों के "दुरुपयोग" के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.
सोनिया गांधी को फिर भेजा गया है समन
गौरतलब है कि सोनियां गांधी को भी राहुल गांधी के साथ ही पेश होने के लिए ईडी ने समन दिनया था लेकिन वो कोरोना संक्रमित हो गई हैं जिसके चलते ईडी ने उन्हें दोबारा समन भेजते हुए उनकी सुनवाई को 10 दिन आगे बढ़ाते हुए 23 जून कर दिया है. ईडी ने अपना नया नोटिस शनिवार को भेजा था.
Delhi में फिर डराने लगा कोरोना, 24 घंटे में 700 से ज्यादा पॉजिटिव केस, 3 मरीजों की मौत
अस्पताल में भर्ती हैं सोनिया गांधी
गौरतलब है कि सोनिया गांधी ने ईडी से अपनी पेशी को लेकर खराब स्वास्थ्य के चलते तीन हफ्ते का समय मांगा था. इसके बावजूग उन्हें केवल दस दिन का ही समय दिया गया है. ताजा हालात की बात करें तो राहुल गांधी कल ईडी के सामने पेश होंगे और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी कोविड संक्रमण के बीच ज्यादा तबीयत बिगड़ने के चलते दिल्ली के ही सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं.
Akhilesh Yadav को दंगाईयों की पिटाई का दर्द क्यों? डिप्टी CM का सपा नेता पर बड़ा हमला
यह दिखाता है कि पार्टी अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. ऐसे में कल जब राहुल ईडी के अधिकारियों के सामने होंगे तो उनके नेताओं के सामने केंद्र पर हमलावर होने की एक बड़ी चुनौती होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments