Jammu Kashmir Asembly Elections: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को जम्मू में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यदि भाजपा सरकार इस चुनाव के बाद जम्मू और कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस नहीं देगी तो INDIA गठबंधन संसद से लेकर सड़कों पर अपनी ताकत दिखाएगा. उन्होंने 2019 में जम्मू और कश्मीर के बंटवारे को एक बेहद गंभीर अन्याय बताते हुए कहा कि यह निर्णय स्थानीय लोगों की इच्छाओं के खिलाफ था.
आपको बता दें राहुल गांधी का यह जम्मू और कश्मीर का तीसरा चुनावी दौरा है, जिसमें उन्होंने पहले 4 सितंबर को बनिहाल और डोरू में, और 23 सितंबर को सुरनकोट और केंद्रीय-शाल्टेंग में चुनावी प्रचार किया था. बुधवार को जम्मू पहुंचने के बाद, गांधी ने एक होटल में स्थानीय प्रोफेशनल्स से मुलाकात की, जिसके बाद JK रिसॉर्ट ग्राउंड में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
संसद से सड़क तक जाएगा इंडिया गठबंधन
उन्होंने कहा, यह भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया गया है. राहुल गांधी ने भरोसा दिलाया कि यदि भाजपा राज्य का दर्जा बहाल करने में विफल रहती है तो INDIA गठबंधन लोकसभा और राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाएगा. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन सड़कों पर जाकर सरकार पर दवाब डालेगा. गांधी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि इस फैसले से स्थानीय लोगों को हाशिये पर धकेल दिया गया. उन्होंने कहा, जम्मू कश्मीर को उसके राज्य के दर्जे की बहाली वहां के लोगों का अधिकार और भविष्य के लिए आवश्यक है.
भाजपा और एलजी पर निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की नीतियों पर भी जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह सरकार जम्मू कश्मीर के छोटे और मध्यम व्यवसायों (MSMEs) के प्रति चिंतित नहीं है. उन्होंने कहा यह सरकार सिर्फ अंबानी और अडानी के लिए काम करती है. जीएसटी और नोटबंदी को लेकर कहा कि इस तरह के फैसले भी कुछ चुनिंदा कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाए गए थे. गांधी ने स्पष्ट किया कि राज्य कि दर्जा की बहाली जम्मू और कश्मीर की प्रगति के लिए अनिवार्य है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
राहुल गांधी ने फिर दोहराया J&K को राज्य का दर्जा दिलाने का वादा, बोले- संसद में लड़ेंगे, सड़कों पर उतरेंगे'