डीएनए हिंदी: भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की अगुवाई कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारतीय जनता पार्टी पर एक बार फिर हमला बोला है. कर्नाटक में इस यात्रा के आखिरी दिन राहुल गांधी ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. कर्नाटक में 'भारत जोड़ो यात्रा' के 22 दिवसीय चरण को पूरा करने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक की सरकार 40 पर्सेंट कमीशन पर काम कर रही है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कर्नाटक की विविध संस्कृति को भाजपा ने खराब कर दिया है.

राहुल गांधी ने कहा, 'भारत की विकास गाथा का नेतृत्व करने वाला राज्य अब 40 प्रतिशत कमीशन सरकार के लिए जाना जाता है. हर विभाग में करप्शन है. सूट, बूट, लूट सरकार के भाजपा के मॉडल का यह उदाहरण है. अभूतपूर्व पैमाने पर भ्रष्टाचार है. वेतन के लिए, नौकरियों के लिए, कॉन्ट्रैक्ट के लिए, सार्वजनिक सेवाओं के लिए, हर चीज के लिए पैसे देने होंगे. कर्नाटक में भाजपा के लिए ऐसा कुछ भी नहीं है जो बिक्री के लिए नहीं है.'

महाराष्ट्र में 75,000 सरकारी नौकरियां देगी एकनाथ शिंदे सरकार, अपनाया जाएगा पीएम मोदी का फॉर्मूला

'कर्नाटक की आर्थिक प्रगति हो रही कमजोर'

उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक के लोगों की असीम क्षमता को पंगु बनाया जा रहा है. राहुल गांधी ने आगे कहा, 'सामाजिक सद्भाव और सार्वजनिक क्षेत्र को नुकसान पहुंचाने की वजह से कर्नाटक की आर्थिक प्रगति कमजोर हो रही है. गरीबों और कमजोरों को नुकसान हो रहा है. बढ़ती लागत अनिश्चित पैदावार और कीमतों में उतार-चढ़ाव के कारण हर क्षेत्र से फसल उगाने वाले किसान अपना परिवार चलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.'

बीजेपी सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'बार-बार प्रयासों के बावजूद अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने वाले अवसरों को खोजने में युवा आज असमर्थ हैं. छोटे कारोबारी दुकानें बंद कर रहे हैं. मनरेगा मजदूर, महिला श्रमिक, बुनकर और कई अन्य लोग देख रहे हैं कि कमाई कम हो रही है. समाज के वंचित वर्ग और अल्पसंख्यकों को नफरत और हिंसा के बढ़ते ज्वार का सामना करना पड़ता है. भाषाओं, विविध संस्कृतियों और राज्य के इतिहास को विकृत और नष्ट किया जा रहा है.'

दिवाली पर घर जाने वालों को लगा बड़ा झटका, रद्द हो गईं 111 ट्रेनें

राहुल ने की विकास की बात

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस शांतिपूर्ण राज्य को बीजेपी के नफरत और कुशासन के प्रयोगों की प्रयोगशाला में बदलने की अनुमति नहीं देगी. राहुल गांधी ने आगे कहा, 'हमारे राज्य के नेताओं के अथक प्रयासों के माध्यम से, कर्नाटक की समृद्ध संस्कृतियों और करोड़ों कन्नड़ लोगों के समर्थन से, वह दिन जल्द ही आएगा जब हम प्रेम, शांति और सद्भाव के मार्ग के माध्यम से कर्नाटक की वास्तविक क्षमता को उजागर करेंगे.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
rahul gandhi there is a 40 percent commission government in karnataka
Short Title
राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला- कर्नाटक में चल रही है '40 पर्सेंट कमीशन सरकार'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rahul gandhi there is a 40 percent commission government in karnataka
Date updated
Date published
Home Title

राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला-  कर्नाटक में चल रही है '40 पर्सेंट कमीशन सरकार'