डीएनए हिंदी: Bharat Jodo Yatra News- पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी पार्टी को फिर से मजबूत करने के लिए पिछले कई महीनों से 'भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra)' निकाल रहे हैं. उत्तर भारत की कंपकंपाने वाली हाड़तोड़ सर्दी में पहुंचने पर उनकी यात्रा से ज्यादा चर्चा उनके जैकेट नहीं पहनने और महज टी-शर्ट में घूमने को मिली है. इसे लेकर विपक्ष भी तमाम तरह के तंज कस चुका है, लेकिन अब तक राहुल जैकेट नहीं पहनने के सवाल पर ज्यादा बोलने से बचते रहे हैं. कांग्रेस सांसद ने सोमवार को पहली बार इस सवाल पर गंभीरता से जवाब दिया और इतने ठंडे मौसम के बावजूद जैकेट नहीं पहनने का कारण बताया. कारण भी ऐसा कि जानने के बाद शायद एक बार आपकी आंख भी नम हो जाएगी.

मध्य प्रदेश में लिया था जैकेट नहीं पहनने का फैसला

राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि ये लोग मेरी टी-शर्ट के पीछे पड़ गए हैं. ये आदमी टी-शर्ट क्यों पहनता है? ये सफेट टी-शर्टी ही क्यों पहनता है? इसे सर्दी क्यों नहीं लगती? आज मैं आपको इसका कारण बताता हूं. जब भारत जोड़ो यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra) शुरू हुई तो केरल में भयंकर गर्मी थी. जब मैं मध्य प्रदेश पहुंचा, तो उस समय मौसम में हल्की ठंडक शुरू हो चुकी थी. उन्होंने कहा, सुबह-सुबह 6 बजे जब हम निकले तो तीन बच्चे मेरे पास आए, जो फटी हुई शर्ट पहने थे. वे मेरे साथ फोटो लेना चाहते थे. जब मैंने उन्हें पकड़ा. वे तीनों लड़की थीं और पतली सी शर्ट पहने थे और ठंड से कांप रहे थे. 

राहुल ने आगे कहा, उस दिन मैंने फैसला लिया कि जब तक मेरी कंपकंपी नहीं छूटती, मैं केवल टी-शर्ट ही पहनूंगा. जब मैं कांपना शुरू कर दूंगा. जब मुझे ठंड लगने लगेगी, जब मेरे लिए कठिन हो जाएगा. तब मैं स्वेटर पहनने का सोचूंगा, लेकिन उससे पहले ऐसा नहीं करूंगा. मैं उन तीनों लड़कियों को संदेश देना चाहता हूं कि अगर आपको ठंड लग रही है तो फिर राहुल गांधी को भी ठंड लगेगी, जिस दिन आपने स्वेटर पहन लिया तो उस दिन राहुल गांधी भी स्वेटर पहन लेगा.

RSS को बताया कौरव

राहुल गांधी ने बिना नाम लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 21वीं सदी में भी देश में कौरव मौजूद हैं, जो खाक़ी हाफ़ पैंट पहनते हैं और शाखा लगाते हैं. इनके साथ 2-3 अरबपति खड़े होते हैं. उन्होंने जनता से सवाल किया, नोटबंदी किसने लागू की? लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया, इस पर राहुल बोले, गलत जवाब, नोटबंदी, GST, पर साइन भले नरेंद्र मोदी ने किया हो, लेकिन प्रधानमंत्री का हाथ हिंदुस्तान के 2-3 अरबपति चलारहे थे.

कांग्रेस के पांडव ठहराने की कोशिश की

राहुल गांधी ने भाजपा की धर्म की राजनीति पर निशाना साधा और बिना नाम लिए कहा, भारत जोड़ो यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra) में किसी का धर्म नहीं पूछा गया. अगर कोई गिरा तो उसे उठाया गया. उन्होंने जनता से फिर सवाल पूछा, पांडवों ने कुछ गलत किया था? पांडवों ने नोटबंदी, GST लगाई थी? पांडव कभी ऐसा नहीं करते, क्योंकि पांडव तपस्वी थे और वो जानते थे कि ये सब इस धरती के तपस्वियों के साथ चोरी करने का तरीका है. 

शत्रुघ्न सिन्हा ने राहुल को बताया पीएम पद का दावेदार

भाजपा छोड़कर ममता बनर्जी की टीएमसी से सांसद बने फिल्म एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Actor Shatrughan Sinha) ने राहुल गांधी की तारीफ कर सभी को हैरान कर दिया है. सिन्हा ने सोमवार को कहा, राहुल गांधी विपक्षी खेमे से प्रधानमंत्री पद की होड़ में फ्रंटरनर हैं. उनके समर्थन में लाखों लोग आ रहे हैं. उन्होंने अपनी लीडरशिप क्वालिटी को साबित कर दिया है. अब लोग उन्हें अपना नेता मान रहे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rahul gandhi t shirt row first time congress leader explains why he dont wear jacket in winter cold wave
Short Title
राहुल गांधी ने बताया क्यों पहननी बंद की जैकेट, जानकर आपकी आंखें होंगी नम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahul Gandhi
Caption

राहुल गांधी ने दिया टीशर्ट का जवाब

Date updated
Date published
Home Title

राहुल गांधी ने बताया क्यों पहननी बंद की जैकेट, जानकर आपकी आंखें होंगी नम