डीएनए हिंदी: राहुल गांधी के ऊपर देश की कई अदालतों में पहले से ही केस चल रहे हैं और अब एक और मामले में उन्हें कोर्ट ने समन भेजा है. उत्तर प्रदेश में विजय मिश्रा नाम के एक शख्स ने अपनी शिकायत में राहुल गांधी के 2018 के बयान को लेकर मामला दर्ज कराया है. इसमें उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर आरोप लगाया है कि बैंगलुरु में उन्होंने मौजूदा गृहमंत्री और उस वक्त पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के लिए हत्यारा (मर्डरर) शब्द का इस्तेमाल किया था. शिकायतकर्ता ने कांग्रेस सांसद पर कार्रवाई करते हुए कम से कम दो साल की सजा दिए जाने की मांग की है. दूसरी ओर कांग्रेस ने इस समन को परेशान करने का तरीका बताया है. 

लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं और पहले से ही कई मामलों में केस झेल रहे राहुल गांधी को अब एक और अदालती कार्रवाई से निपटना होगा. कांग्रेस नेताओं ने इस समन को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा है कि सरकार किसी भी तरह से राहुल गांधी की आवाज दबाना चाहती है. राहुल गांधी की आवाज अब देश की जनता तक पहुंच रही है और बीजेपी अपनी इस तरह की साजिशों में कभी कामयाब नहीं हो सकेगी. 

यह भी पढ़ें: 59 साल बाद UNLF ने क्यों डाले हथियार, इस शांति समझौते के पीछे क्या है कहानी?

मोदी सरनेम टिप्पणी की वजह से गई थी राहुल गांधी की सदस्यता 
इससे पहले सूरत कोर्ट ने भी इसी तरह के मानहानि मामले में राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी. मोदी सरनेम को लेकर की गई उनकी टिप्पणी को कोर्ट ने मानहानि के दायरे में माना था. दो साल की सजा के बाद उनकी सांसदी चली गई थी और लोकसभा चुनाव लड़ने पर तलवार लटकने लगी थी. बाद में सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद राहुल गांधी को राहत मिली और उनकी सदस्यता दोबारा बहाल हो गई है. कांग्रेस इस पर भी लगातार सरकार को घेर रही है. 

राहुल गांधी के ऊपर पहले से चल रहे हैं 24 केस 
तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने बार-बार अपने ऊपर लगाए केसों का हवाला दिया था. वह अपने ऊपर देश की अलग-अलग कोर्ट में चल रहे केस को बीजेपी की साजिश बताते रहे हैं. एक चुनाव प्रचार में उन्होंने कहा था कि मुझे परेशान करने के लिए उन्होंने मेरे ऊपर 24 केस लगाए हैं. मैं इन्हें अपने लिए सम्मान का तमगा समझता हूं. कांग्रेस सांसद का यह भी कहना है कि इस तरह के झूठे केस दायर कर बीजेपी उनकी आवाज नहीं दबा सकती है.

यह भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने बुलाई संसद की सर्वदलीय बैठक, जानिए क्या है सरकार का एजेंडा  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rahul gandhi summoned by up court over his comments on amit shah in 2018 uttar pradesh news
Short Title
राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ीं, अमित शाह पर टिप्पणी के मामले में कोर्ट ने भेजा स
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahul Gandhi Summon
Caption

Rahul Gandhi Summon

Date updated
Date published
Home Title

राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ीं, अमित शाह पर टिप्पणी के मामले में कोर्ट ने भेजा समन 
 

Word Count
472