डीएनए हिंदी: कर्नाटक के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने सबसे बड़े नेता नरेंद्र मोदी के भरोसे है. यही वजह है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी सीधे पीएम नरेंद्र मोदी पर ही हमले बोल रहे हैं. आतंकवाद के मुद्दे पर पीएम मोदी को आड़े हाथ लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आतंकियों ने उनकी दादी और पिता की हत्या की, इसलिए वह आतंकवाद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहतर समझते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी बहाने न बताएं और बताएं कि कर्नाटक में उन्होंने क्या किया?
कर्नाटक में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को बहाने बनाने के बजाय कर्नाटक के युवाओं को यह बताना चाहिए कि उन्होंने पिछले तीन वर्षों में प्रदेश में '40 प्रतिशत कमीशन' के खिलाफ क्या किया? राहुल गांधी ने कहा, 'प्रधानमंत्री आतंकवाद की बात करते हैं. उनसे बेहतर मैं आतंकवाद को समझता हूं. मेरे परिवार के लोगों को आतंकवादियों ने मारा है, मेरी दादी को मारा, मेरे पिता को मारा है. आतंकवाद क्या होता है, क्या करता है? इस बात को प्रधानमंत्री से बेहतर मैं समझता हूं.'
यह भी पढ़ें- 'मणिपुर आग में झुलस रहा और PM गंदी फिल्म को प्रमोट कर रहे', ओवैसी का मोदी पर निशाना
राहुल ने पूछा- 40 पर्सेंट कमीशन पर क्या किया?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर जारी विवाद का उल्लेख करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि वह समाज को तहस-नहस करने वाली आतंकी प्रवृत्ति के साथ खड़ी नजर आ रही है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया, 'पिछले तीन वर्षों में बीजेपी ने कर्नाटक में चोरी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शायद देश की सबसे भ्रष्ट सरकार कर्नाटक की बीजेपी सरकार है. ठेकेदारों के संघ ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि 40 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है. आज तक प्रधानमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया.'
उन्होंने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री कर्नाटक में आते हैं लेकिन भ्रष्टाचार के बारे में एक शब्द नहीं बोलते. प्रधानमंत्री जी, कर्नाटक के युवाओं को बताइए कि आपने भ्रष्टाचार के खिलाफ क्या किया? गैस सिलेंडर पहले 400 रुपये का था, अब 1100 रुपये का हो गया है. प्रधानमंत्री जी ने इसके बारे में क्या किया? पेट्रोल पहले 60 रुपये प्रति लीटर था, अब 100 रुपये प्रति लीटर हो गया है, इसके बारे में क्या किया? महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री ने क्या किया?'
यह भी पढ़ें- कर्नाटक में बजरंग दल बैन के वादे पर घमासान, BJP नेता ईश्वरप्पा ने जलाया कांग्रेस का घोषणापत्र
'बीजेपी को दें सिर्फ 40 सीट'
राहुल गांधी ने उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस क्रांतिकारी काम करने जा रही है. राहुल गांधी के मुताबिक, कांग्रेस ने जिन पांच चुनावी गांरटी की बात है, सरकार में आने के पहले दिन ही इन पर काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने लोगों का आह्वान किया, 'बीजेपी को 40 नंबर अच्छा लगता है. पिछले तीन साल उन्होंने 40 प्रतिशत की बात रोज आपको सुनाई. चुनाव में आप भी उनको 40 प्रतिशत याद दिलाएं और 40 सीटें दें. कांग्रेस को कम से कम 150 सीट जितानी है, क्योंकि अगर 150 सीट नहीं आई तो बीजेपी के लोग सरकार चुराने का प्रयास करेंगे.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कर्नाटक में बोले राहुल गांधी, 'आतंकियों ने मेरी दादी और पिता को मारा, PM मोदी से बेहतर समझता हूं आतंकवाद'