राहुल गांधी लोकसभा चुनाव से पहले भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं. इस बार उनकी यात्रा मणिपुर से शुरू हुई और अभी झारखंड में है. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने फिर एक बार आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व का मुद्दा उठाया है. विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने ओबीसी वर्ग के प्रतिनिधित्व का मुद्दा उठाया था. कांग्रेस सांसद ने कहा कि आबादी के अनुपात में समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. अगर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की सत्ता में वापसी होती है, तो 50 फीसदी आरक्षण सीमा को खत्म किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी इस विचार के साथ खड़ी है कि आबादी के अनुपात में सामाजिक हिस्सेदारी मिलनी चाहिए. 

राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी, इंडिया की सरकार बनेगी तो हम ये 50 परसेंट आरक्षण की लिमिट को उठाकर फेंक देंगे. जो दलित हैं, आदिवासी भाई-बहन हैं उनके आरक्षण को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. उनके सारे अधिकार सुरक्षित रहेंगे. 

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री को DMK सांसद ने बताया अनफिट, संसद में हो गया भयंकर बवाल

झारखंड में फेल हो गया बीजेपी का ऑपरेशन
राहुल गांधी ने झारखंड में मौजूदा सरकार को अस्थिर करने की कोशिशों को लेकर बीजेपी पर हमला बोला. सोमवार को विधानसभा में चंपई सोरेन ने जब विश्वास मत हासिल किया था उसके बाद भी राहुल ने कहा था कि बीजेपी की  सारी कोशिशें नाकाम हो गई हैं. झारखंड में भी वह ईडी और सीबीआई का डर दिखाना चाहते थे, लेकिन हेमंत सोरेन डटकर खड़े रहे. बता दें कि फिलहाल हेमंत सोरेन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरेस्ट हो चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा में पेश हुआ UCC बिल, समान कानून वाला देश का पहला राज्य बनेगा

झारखंड में है राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 
राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं जबकि दूसरी ओर इंडिया गठबंधन के सहयोगी एक-एक कर गठबंधन का साथ छोड़ रहे हैं. लोकसभा चुनाव में कुछ ही वक्त बचा है और पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद में ऐलान किया है कि एनडीए गठबंधन इस बार 400 से ऊपर सीट लेकर आने वाला है. कांग्रेस को बिहार में नीतीश कुमार ने झटका दिया है, तो  महाराष्ट्र में भी मामला फंसता हुआ दिख रहा है. टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी भी अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rahul gandhi says INDIA bloc will remove 50 per cent cap on reservation ahead lok sabha election 2024
Short Title
राहुल का लोकसभा चुनाव से पहले दांव, '50% आरक्षण लिमिट को उखाड़ फेंकेंगे'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahul Gandhi On 50% Reservation Cap
Caption

Rahul Gandhi On 50% Reservation Cap

Date updated
Date published
Home Title

राहुल का लोकसभा चुनाव से पहले दांव, '50% आरक्षण लिमिट को उखाड़ फेंकेंगे'
 

Word Count
425
Author Type
Author