अमेरका में सिखों पर दिए बयान को लेकर पिछले कई दिनों से देश में सियासत चल रही है. राहुल गांधी के इस बयान को हथियार बनाकर भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर हो रही है. इनता ही नहीं भाजपा के नेताओं द्वारा भारत के कई राज्यों में मामला भी दर्ज कराया गया है. 

इसी बीच राहुल गांधी ने काफी दिनों बाद अमेरिका दिए अपने बयान पर चुप्पी तोड़ी है. राहुल गाधी ने शोसल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए अपने बयान पर सफाई दी है. 

कांग्रेस सांसद और नेता प्रतीपक्ष राहुल गांधी ने 10 सितंबर 2024 को वॉशिंगटन डीसी अमेरिका में कहा था, "लड़ाई इस बात को लेकर है कि क्या किसी सिख को अपनी पगड़ी पहनने या भारत में गुरुद्वारे जाने की अनुमति दी जाएगी. यह सिर्फ सिखों के लिए नहीं है, बल्कि सभी धर्मों के लिए है." 

अब इस बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा है कि "बीजेपी अमेरिका में मेरे बयान के बारे में झूठ फैला रही है. मैं भारत और विदेश में रहने वाले हर सिख भाई-बहन से पूछना चाहता हूं... क्या मैंने जो कहा है, उसमें कुछ गलत है? क्या भारत ऐसा देश नहीं होना चाहिए जहां हर सिख और हर भारतीय बिना किसी डर के अपने धर्म का पालन कर सके?"

उन्होंने आगे कहा कि " भाजपा को सच सुनने की आदत नहीं है इसलिए वे हमेशा मुझे चुप कराने का रास्ता खोजते रहते हैं. लेकिन मैं हमेशा उन मूल्यों के लिए बोलूंगा जो भारत को परिभाषित करते हैं...विविधता में हमारी एकता, समानता और प्रेम."
 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
rahul gandhi says bjp spreading lies over sikh remarks in usa
Short Title
सिखों पर टिप्पणी विवाद में राहुल ने तोड़ी चुप्पी, कहा 'BJP मेरे बयान पर झूठ फैला
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rahul gandhi says bjp spreading lies over sikh remarks in usa
Date updated
Date published
Home Title

सिख विवाद में राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, कहा 'BJP मेरे बयान पर झूठ फैला रही'

Word Count
283
Author Type
Author