डीएनए हिंदी: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का सावरकर पर दिया गया बयान, उनकी मुश्किलें बढ़ा रहा रहा है. सावरकर पर हमेशा हमलावर रुख अख्तियार करके कांग्रेस अपने ही सहयोगियों के निशाने पर आ जाती है. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) नीत शिवसेना (Shiv Sena) ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि हिंदुत्व विचारक वीडी सावरकर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अनपयुक्त बयान से महा विकास आघाड़ी (MVA) की एकता पर असर पड़ सकता है. अगर ऐसा हुआ तो महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने सावरकर पर निशाना नहीं साधा था बल्कि केवल एक ऐतिहासिक तथ्य को उजागर किया था. उन्होंने यह भी कहा कि इससे एमवीए पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
Maharashtra: सावरकर के मुद्दे पर फिर भिड़े शिवसेना-कांग्रेस, सामना में किया जोरदार हमला
महाराष्ट्र में राहुल के बयान पर बरपा है हंगामा
राहुल गांधी के बृहस्पतिवार के बयान के खिलाफ बीजेपी और अन्य दक्षिणपंथी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र में अनेक जगहों पर प्रदर्शन किए. नासिक जिले में सावरकर के जन्मस्थान भागुर में बंद आयोजित किया गया.
शिवसेना को मंजूर नहीं सावरकर का अपमान
उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना के प्रमुख नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा जयराम रमेश ने उन्हें फोन किया था और दोनों ने इस मुद्दे पर लंबी बातचीत की. संजय राउत ने संवाददाताओं से कहा कि सावरकर के खिलाफ कोई भी अपमानजनक बयान शिवसेना के लिए स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को पूरे देश में, खासकर महाराष्ट्र में अच्छा समर्थन मिल रहा है.
शिवसेना ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई FIR, सावरकर पर बयान नहीं आया रास
शिवसेना के लिए आदर्श हैं वीर सावरकर
संजय राउत ने कहा, 'वीर सावरकर का विषय उठाने की कोई वजह नहीं थी. इससे एमवीए में दरार पड़ सकती है, क्योंकि हम वीर सावरकर को आदर्श मानते हैं.' MVA में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना और कांग्रेस के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भी है.
राहुल गांधी ने सावरकर पर क्या कहा था?
राहुल गांधी ने गुरुवार को राज्य के अकोला जिले में वाडेगांव में संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया था कि सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी और डर की वजह से उन्हें माफीनामा लिखकर दिया था.
संजय राउत ने कहा, 'इस बयान ने न केवल शिवसेना को प्रभावित किया है, बल्कि महाराष्ट्र के कुछ कांग्रेस नेताओं को भी प्रभावित किया है. महाराष्ट्र के लोग और देश की जनता का बड़ा वर्ग वीर सावरकर के प्रति सम्मान रखते हैं.'
Congress की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए वीर सावरकर! देखें PHOTOS
जयराम रमेश ने कहा था कि राहुल गांधी ने आदिवासी नेता बिरसा मुंडा के संदर्भ में सावरकर का जिक्र किया था, कि कैसे ब्रिटिश सरकार के सामने मुंडा ने सिर नहीं झुकाया और सावरकर ने दया याचिका पर हस्ताक्षर कर दिए, यह तथ्य है.
Veer Savarkar Row: राहुल गांधी के खिलाफ सावरकर के पोते ने कराई FIR, उद्धव ठाकरे ने भी छोड़ा साथ
क्या है कांग्रेस का MVA में दरार पर रिएक्शन?
जयराम रमेश ने कहा कि सावरकर पर कांग्रेस और ठाकरे नीत शिवसेना के विचार अलग-अलग हैं, लेकिन इसका एमवीए गठबंधन पर कोई प्रभाव नहीं होगा. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी पर अपने वोट बैंक को बचाने के लिए सावरकर के बारे में चुनिंदा तरीके से बात रखने का आरोप लगाया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सावरकर पर बुरे फंसे राहुल गांधी, MVA गठबंधन में रार, क्या है कांग्रेस का रिएक्शन?