डीएनए हिंदी: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दूसरी बड़ी बैठक (Opposition Parties Meeting) खत्म हो गई है. इस बैठक में 26 पार्टियों के नेता शामिल हुए. दो दिनों तक चले मंथन के बाद विपक्षी दलों के बड़े नेताओं ने बैठक में बनाई गई योजना के बारे में जानकारी दी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बताया कि नए विपक्षी दलों ने गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (INDIA) रखा है. उन्होंने कि अब लड़ाई ‘INDIA और नरेंद्र मोदी’ के बीच है और यह बताने की जरूरत नहीं है कि जीत किसकी होगी.
राहुल गांधी ने कहा कि जब भी कोई हिंदुस्तान के सामने खड़ा होता है, तो जीत किसकी होती है यह बताने की जरूरत नहीं है. विपक्ष के 26 दलों की बैठक के बाद राहुल गांधी ने साझ प्रेस कॉन्प्रेंस में कहा, ‘जब हम चर्चा कर रहे थे, तो हमने खुद से ये सवाल पूछा कि लड़ाई किसके बीच है. यह लड़ाई विपक्ष और भाजपा के बीच नहीं है. देश की आवाज को दबाया और कुचला जा रहा है. यह देश की आवाज के लिए लड़ाई है. इसीलिए यह ‘इंडिया’ नाम चुना गया.’
ये भी पढ़ें- दिल्ली में बनेगा विपक्ष का नया सचिवालय, मुंबई में होगी अगली बैठक
अगली बैठक मुंबई में होगी
उन्होंने कहा, ‘यह लड़ाई एनडीए और इंडिया के बीच है. नरेंद्र मोदी जी और इंडिया के बीच लड़ाई है, उनकी विचारधारा और इंडिया के बीच है. जब कोई हिंदुस्तान के सामने खड़ा होता है, तो जीत किसकी होती है यह बताने की जरूरत नहीं है.’ कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि विपक्षी दलों की अगली बैठक मुंबई में होगी. हमने तय किया है कि एक कार्य योजना तैयार करेंगे, जहां हम अपनी विचारधारा और देश के लिए जो करने जा रहे हैं. उसके बारे में बताया जाएगा.
आज हमने अपने आप से सवाल पूछा कि ये लड़ाई किसके बीच में है।
— Congress (@INCIndia) July 18, 2023
ये लड़ाई विपक्ष और BJP के बीच में नहीं है।
ये लड़ाई देश की आवाज के लिए है।
: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/28VwVtOQU7
दिल्ली में बनेगा विपक्ष का नया सचिवालय
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बेंगलुरु मीटिंग को सफल बताते हुए कहा कि अगले चरण की बैठक मुंबई में होगी. 2024 लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में नया सचिवालय बनाया जाएगा. उन्होंने बैठक में लोकतंत्र और देश को बचाने पर चर्चा हुई. 11 सदस्यों की एक समिति गठित की जाएगी. इसका संयोजक कौन होगा इसके नाम की ऐलान अगली मीटिंग मुंबई में किया जाएगा.
विपक्षी दलों ने लिया संकल्प
वहीं सभी 26 विपक्षी दलों ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जातीय जनगणना कराने की वकालत की. उन्होंने हम अल्पसंख्यकों, महिलाओं, दलितों, आदिवासियों, कश्मीरी पंडितों के खिलाफ घृणा, हिंसा को हराने के लिए एक साथ आए हैं. हम शासन के सार और शैली दोनों को इस तरह से बदलने का वादा करते हैं कि वे अधिक परामर्शात्मक, लोकतांत्रिक, सहभागी हों: 26 विपक्षी दलों ने कहा. हम राष्ट्र के सामने एक वैकल्पिक राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक एजेंडा पेश करने का संकल्प लेते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'INDIA और मोदी के बीच लड़ाई', राहुल ने बताया 2024 में कौन जीतेगा