डीएनए हिंदी: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने राजधानी नई दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में अपनी मां से मुलाकात की है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी रविवार दोपहर कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण गंगा राम अस्पताल में भर्ती हुईं थीं.
आपको बता दें कि नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मामले में ED राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान दोपहर के भोजन के लिए ब्रेक होने पर राहुल गांधी ED दफ्तर से निकलकर अपनी मां से मिलने के लिए पहुंचे थे. ED नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी पार्टी नेताओं और समर्थकों के साथ नई दिल्ली स्थित एजेंसी के मुख्यालय पहुंचे थे. अधिकारियों ने बताया कि करीब ढाई घंटे की पूछताछ के बाद राहुल को दोपहर दो बजकर करीब 10 मिनट पर दोपहर के भोजन के लिए ईडी मुख्यालय से बाहर जाने की इजाजत दी गई थी. राहुल गांधी (51) भोजन के बाद पुन: पूछताछ में शामिल हो सकते हैं और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज करना जारी रख सकते हैं.
पढ़ें- लगभग तीन घंटे पूछताछ के बाद ED के दफ्तर से निकले राहुल गांधी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अस्पताल में मां से मिले Priyanka-Rahul, कल गंगा राम में भर्ती हुईं थीं सोनिया गांधी