डीएनए हिंदी: मणिपुर मुद्दे पर संसद भवन में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के दिए गए भाषण को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को जमकर हमला बोला. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अपने 2 घंटे 13 मिनट के भाषण में मणिपुर पर सिर्फ 2 मिनट ही बात की. इस दौरान भी वो मजाक उड़ाते नजर आए. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी मणिपुर में आग बुझाना नहीं, बल्कि जलाना चाहते हैं. इतने गंभीर मुद्दे पर उनकी हंसी इस बात की गवाई दे रही थी.
राहुल गांधी ने कहा, 'मणिपुर में दो महीने से आग लगी है. बच्चों को मारा जा रहा है और महिलाओं से बलात्कार हो रहा है. लेकिन न सरकार न प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर गंभीर नजर आ रहे हैं. संसद में भी गुरुवार को पीएम मोदी ने 2 घंटे 13 मिनट के भाषण में सिर्फ 2 मिनट मणिपुर पर बात की. पीएम मोदी को ऐसा नहीं करना चाहिए था. सदन में चर्चा कांग्रेस या मुझको लेकर नहीं हो रही थी, बल्कि मणिपुर का गंभीर विषय था.'
ये भी पढ़ें- वॉकआउट के बीच लोकसभा का मानसून सत्र खत्म, विपक्षी सांसदों का संसद परिसर में विरोध मार्च
'भारत माता की हत्या'वाल बयान क्यों दिया?
राहुल गांधी ने इस दौरान यह भी बताया कि उन्होंने क्यों कहा कि मणिपुर में भारत माता की हत्या हो रही है? राहुल ने कहा, 'जब मैं मणिपुर के दौरे पर गया तो हम सबसे पहले मैतई इलाके में पहुंचे. लेकिन हमसे पहले ही कह दिया गया कि अगर उनकी सुरक्षा टीम में अगर कोई कुकी आया तो उसकी हत्या कर देंगे. यही बात कुकी इलाके में मैतई के लिए कहा गया. कांग्रेस नेता ने कहा कि मणिपुर की हत्या कर दी है और उसे दो हिस्सों में बांट दिया गया है. इसीलिए मैंने कहा कि बीजेपी ने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की है.
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi says, "When the PM becomes a PM, he ceases to be a politician. He becomes the representative of the voice of the country. Politics should be put aside and the PM should speak not as a petty politician but the PM should speak with the weight of… pic.twitter.com/jJqu4KZTrP
— ANI (@ANI) August 11, 2023
यह भी पढ़ें: मणिपुर मुद्दे पर पीएम मोदी को मिला अमेरिकी सिंगर का समर्थन, 'भारत अपने नेता के साथ'
'मणिपुर में 2 दिन में हिंसा रोक सकती है सेना'
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी अगर मणिपुर नहीं जा सकते तो कम से कम बोल तो सकते हैं. भारतीय सेना इस बवाल को 2 दिन में समाप्त कर सकती है लेकिन प्रधानमंत्री इस की आग को बुझाना नहीं बल्कि चलाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि 19 साल के मेरे राजनीतिक करियर में मैंने मणिपुर में जो देखा और सुना, वह कभी नहीं देखा. संसद में जो मैंने कहा कि वो खोखले शब्द नहीं थे. पहली बार संसद के रिकॉर्ड से 'भारत माता' शब्द हटाया गया, यह अपमान है. अब आप भारत माता शब्द संसद में नहीं बोल सकते.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्यों कही भारत माता की हत्या की बात और क्या है PM मोदी के दिमाग में, राहुल गांधी ने दिए सभी जवाब