डीएनए हिंदी: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को लेकर व्यस्त हैं और कांग्रेस पार्टी इसे 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में अपने लिए फायदे के तौर पर देख रही है. राहुल खुद तो कुछ नहीं बोल रहे हैं लेकिन कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सीधे तौर पर 2024 में राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार मान रहे हैं. कांग्रेस पार्टी को इस मामले में अब कभी उनकी धुर विरोधी मानी जाने वाली शिवसेना का भी साथ मिल गया है. शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं.

दरअसल, शिवसेना नेता संजय राउत कांग्रेस पार्टी के बुलावे पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, "राहुल गांधी भारत के प्रधानमंत्री बनने में सक्षम हैं. लोकतंत्र में अगर जनता ठान ले तो कोई भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है."

राहुल गांधी की पता चली एक और खासियत, पानी के अंदर इतनी देर तक रोके रख सकते हैं सांस

Rahul Gandhi की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर संजय राउत ने कहा, ‘कन्याकुमारी से कश्मीर तक की इस यात्रा का उद्देश्य घृणा और भय को दूर करना है, न कि अपनी पार्टी के बैनर तले विपक्षी दलों को एकजुट करना है." राउत न भारत जोड़ो यात्रा के मकसद का काफी तारीफ भी की है. हालांकि राउत ने यह भी कहा है कि राहुल खुद ही प्रधानमंत्री बनने के इच्छुक नहीं हैं, लेकिन जब लोग उन्हें शीर्ष पद पर देखना चाहेंगे, तो उनके पास कोई विकल्प नहीं बचेगा.

कांग्रेस पार्टी का जिक्र करते हुए संजय राउत ने कहा, "कांग्रेस के बिना कोई भी मोर्चा सफल नहीं हो सकता और इसे ध्यान में रखा जाना चाहिए. मैं शिवसेना की तरफ से आया हूं. देश का माहौल बदल रहा है और मैं राहुल गांधी को एक ऐसे नेता के रूप में देख रहा हूं जो आवाज उठा रहा है. उनके समर्थन में भीड़ जमा हो रही है और लोग शामिल हो रहे हैं."

राहुल गांधी क्यों बढ़ा रहे हैं दाढ़ी, क्यों बदला है अपना लुक, वजह जान लीजिए

बता दें कि एनडीए गठबंधन से अलग होने के बाद से ही शिवसेना राहुल गांधी की जमकर तारीफ कर रही है. महाराष्ट्र में पार्टी ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार भी बनाई थी. राहुल की भारत जोड़ो यात्रा जब महाराष्ट्र पहुंची थी तो शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी यात्रा में शामिल हुए थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
rahul gandhi pm candidate sanjay raut congress bharat jodo yatra
Short Title
Rahul Gandhi को संजय राउत बता दिया पीएम उम्मीदवार, कांग्रेस के लिए कही चौकाने वा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rahul gandhi pm candidate sanjay raut congress bharat jodo yatra
Date updated
Date published
Home Title

राहुल गांधी को संजय राउत ने बताया PM उम्मीदवार, कांग्रेस के लिए कही चौंकाने वाली बात