लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने महाराष्ट्र चुनाव में धांधली का आरोप लगाया था. शुक्रवार को उन्होंने शिवसेना सांसद संजय राउत और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर यह मुद्दा उठाया है. कांग्रेस सांसद ने सीधा चुनाव आयोग से सवाल पूछते हुए कहा कि आयोग यह जवाब दें कि पिछले 5 साल में 32 लाख और 4-5 महीने में 39 लाख नए वोटर कैसे जुड़ गए? उन्होंने कहा कि हमारा वोट कम नहीं हुआ है लेकिन बीजेपी का कैसे बढ़ा है?
महाराष्ट्र चुनाव में धांधली का लगाया आरोप
राहुल गांधी ने कहा कि एक बात स्पष्ट है कि महाराष्ट्र चुनाव में धांधली की गई है. प्रदेश में वयस्क लोगों से ज्यादा संख्या वोटरों की है. महाराष्ट्र में बीते 5 साल में 32 लाख वोटर जुड़े थे. 2024 में हुए लोकसभा चुनाव से विधानसभा चुनाव के बीच 39 लाख नए वोटर जोड़े गए. उन्होंने महाराष्ट्र में वोटरों की संख्या को लेकर लोकसभा में भी सवाल पूछे थे. कांग्रेस नेता ने कहा कि इस पर चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: चुनाव नतीजे आने से पहले ही टेंशन में केजरीवाल! AAP के सभी उम्मीदवारों की बुलाई बैठक
उन्होंने कामठी विधानसभा का उदाहरण देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में इस क्षेत्र में कांग्रेस को 1.36 लाख वोट मिले थे. विधानसभा में 1.34 लाख वोट मिले, लेकिन बीजेपी का वोट 1.19 लाख से बढ़कर 1.75 लाख हो गया है. स्पष्ट है कि हमारा वोट कम नहीं हुआ है, लेकिन नए जोड़े गए वोटर्स का वोट बीजेपी को मिला है. बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद से शिवसेना (UBT) चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाती रही है. हालांकि, चुनाव आयोग राजनीतिक दलों के ऐसे आरोपों को हमेशा ही नकारता रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में लगाए धांधली के आरोप
Rahul Gandhi ने महाराष्ट्र चुनाव में लगाया धांधली का आरोप, 'हमारे वोट कम नहीं हुए, BJP के कहां से बढ़ गए'