डीएनए हिंदी: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हरियाणा के पानीपत में किसान महिलाओं के साथ मुलाकात का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक महिला सोनिया गांधी (Sonia Gandhi)  से बातचीत करते समय राहुल की शादी की बात कर रही हैं. किसान महिला कह रही हैं 'राहुल गांधी की शादी करिए.' इस पर सोनिया गांधी ने जवाब दिया कि ‘आप उसके लिए लड़की ढूंढ़िए.' यह बात सुनकर वहां मौजूद राहुल गांधी भी शर्मा गए और कहा ऐसा होगा.

राहुल गांधी ने हाल में हरियाणा की अपनी यात्रा के दौरान महिला किसानों को भोज देने का वादा किया था और इसी वादे को पूरा करते हुए सोनिया गांधी ने हरियाणा के सोनीपत जिले की कुछ महिलाओं को अपने आवास पर दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित किया था. भोजन पर आमंत्रित महिलाओं ने सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान राहुल के विवाह की चर्चा की. सोनिया गांधी के 10 जनपथ आवास पर पहुंची एक महिला ने उनसे कहा, ‘राहुल की शादी करिए’. इस पर यूपीए अध्यक्ष ने कहा ‘आप उसके लिए लड़की ढूंढ़िए.' राहुल वहां खड़े इस बातचीत को सुन रहे थे और उन्होंने कहा कि ऐसा होगा.

ये भी पढ़ें- मॉब लिंचिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र और 6 राज्यों को भेजा नोटिस  

प्रियंका गांधी ने खोली राहुल की पोल
इस दौरान एक महिला ने राहुल गांधी को अपने हाथ से खाना भी खिलाया. हल्के-फुल्के माहौल में चर्चा के बीच कांग्रेस महासचिव और राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने महिलाओं से कहा, ‘राहुल मुझसे ज्यादा शरारती था, लेकिन ज्यादा डांट मुझे पड़ती थी.’ राहुल गांधी 8 जुलाई को अचानक सोनीपत के मदीना गांव पहुंचे थे. उन्होंने लोगों से बातचीत की और खेतों में काम कर रहे किसानों के साथ वक्त बिताया था. इस दौरान राहुल गांधी ने उन्हें दिल्ली दर्शन के लिए बुलाने का वादा किया था. इन लोगों ने कांग्रेस नेता से कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी के इतने करीब रहने के बावजूद वे दिल्ली कभी नहीं गए हैं. लोगों से इसी मुलाकात के क्रम में राहुल गांधी ने किसान महिलाओं की बातचीत अपनी बहन प्रियंका से कराई थी. इन महिलाओं ने प्रियंका गांधी से उन्हें खाने पर आमंत्रित करने की इच्छा जताई थी.

हंसी मजाक करती नजर आईं किसान महिलाएं
राहुल गांधी ने महिलाओं से मुलाकात के बाद ट्विटर पर एक वीडियो साझा करके कहा, ‘कुछ बेहद खास मेहमानों से मां, प्रियंका और मेरी मुलाकात का यादगार दिन. सोनीपत की किसान बहनों का दिल्ली दर्शन, उनके साथ घर पर भोजन और ढेर सारी बातचीत. देसी घी, मीठी लस्सी, घर के बने अचार और ढेर सारा प्यार-अमूल्य उपहार मिले.’ 

कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,‘राहुल गांधी ने सोनीपत की किसान बहनों को दिल्ली बुलाने का वादा किया था. किसान बहनें दिल्ली आईं और इस तरह से वादा पूरा हुआ.’ वीडियो में गांधी परिवार को महिलाओं के साथ बातचीत करते और उन्हें भोजन की पेशकश करते देखा गया. इसमें राहुल गांधी महिलाओं से यह पूछते नजर आए कि उन्हें भोजन पसंद आया या नहीं और सबने मिठाई खाई या नहीं. उन्होंने बच्चों को चॉकलेट भी दी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rahul gandhi marriage haryana woman asked sonia gandhi said find girl during meet in delhi
Short Title
राहुल जल्द बनेंगे दूल्हा? सोनिया ने इन्हें सौंपी दुल्हन ढूंढने की जिम्मेदारी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahul Gandhi and Sonia Gandhi
Caption

Rahul Gandhi and Sonia Gandhi

Date updated
Date published
Home Title

राहुल जल्द बनेंगे दूल्हा? सोनिया गांधी ने इन्हें सौंपी दुल्हन ढूंढने की जिम्मेदारी