डीएनए हिंदी: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भारत जोड़ो यात्रा के बाद लगतार अलग-अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. कभी डिलवरी बॉय के साथ स्कूटर की सवारी करना, तो कभी ट्रैक्टर चलाना. कांग्रेस नेता हाल ही में हरियाणा के सोनीपत में महिलाओं के साथ खेतों में धान रोपते नजर आए थे. इन महिलाओं को आज राहुल गांधी ने 10 जनपथ पर लंच के लिए बुलाया. जहां महिलाओं के संग राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने बैठकर लंच किया. इसके बाद सोनिया गांधी महिलाओं के साथ थिरकती नजर आईं. इसका वीडियो राहुल गांधी ने शेयर किया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में सोनीपत से महिलाएं और बच्चे सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर मौजूद हैं. डिनर टेबल पर सभी साथ बैटे हैं जहां सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी नजर आ रहे हैं. तीनों ने महिलाओं के साथ बैठकर लंच किया. करीब 12 मिनट के इस वीडियो में महिलाएं प्रियंका गांधी को गले लगाती भी नजर आ रही हैं. साथ ही उनको दुलारती हुईं भी दिखीं.

किसान भारत की ताकत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि किसान भारत की ताकत हैं और ‘अगर हम उनकी बात सुनें और उनकी बात समझें तो देश की कई समस्याओं का समाधान किया जा सकता है. राहुल ने हरियाणा के सोनीपत में किसानों और उनके परिवारों के साथ हुई बातचीत का एक वीडियो साझा किया, जहां उन्होंने खेतों में हल चलाया था और बाद में उनके साथ रोटी भी खाई थी. उन्होंने 8 जुलाई को सोनीपत जिले के मदीना गांव की यात्रा की थी और किसानों से उनके खेतों में बातचीत की थी. 

यह भी पढ़ें- सीमा हैदर को हो जाएगी जेल? जानिए क्या है सरकारी एजेंसियों की तैयारी

कांग्रेस नेता ने वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘धान की रोपाई, मंजी पर रोटी-किसान हैं भारत की ताकत. सोनीपत, हरियाणा में मेरी मुलाकात दो किसान भाइयों, संजय मलिक और तसबीर कुमार से हुई. वो बचपन के जिगरी दोस्त हैं, जो कई सालों से एक साथ किसानी कर रहे हैं. उनके साथ मिल कर खेतों में हाथ बटाया, धान बोया, ट्रैक्टर चलाया और दिल खोल कर कई बातें हुईं. गांव की महिला किसानों ने अपने परिवार की तरह प्यार और सम्मान दिया और घर की बनी रोटियां खिलाईं.’ 

राहुल ने कहा, ‘सच्चे और समझदार हैं भारत के किसान अपनी मेहनत भी जानते हैं, अपने अधिकार भी पहचानते हैं। जरूरत आने पर काले कानूनों के खिलाफ डट जाते हैं, तो साथ में एमएसपी और बीमा की सही मांग भी उठाते हैं. अगर हम उन्हें सुने, उनकी बात समझें, तो देश की कई समस्याएं भी सुलझ सकती हैं.’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने किसानों के साथ पूरी बातचीत का वीडियो लिंक भी साझा किया. कांग्रेस ने ट्वीट किया, ‘भारत को एकजुट करने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान है उनका उगाया हुआ अनाज देश की हर थाली का हिस्सा है, लेकिन उनकी तपस्या को सही फल और सम्मान नहीं मिलता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Rahul Gandhi lunch Sonipat womens sonia gandhi danced at 10 janpath video viral
Short Title
राहुल ने जिन महिलाओं के साथ रोपा धान, उन्हीं के संग डांस करती नजर आईं सोनिया गां
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sonia Gandhi dance
Caption

Sonia Gandhi dance

Date updated
Date published
Home Title

राहुल ने जिन महिलाओं के साथ रोपा धान, उन्हीं के संग सोनिया ने किया डांस