डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान कांग्रेस एमपी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हमशक्ल फैजल चौधरी भी यात्रा में शामिल हुए थे. वे बागपत में पार्टी की यात्रा के दौरान राहुल के साथ जुड़ गए. एक दिलचस्प बात यह है कि राहुल के हमशक्ल ने उन्हीं की तरह हाड़ कंपा देने वाली ठंड में एक सादे सफेद टी-शर्ट पहनी थी. जानकारी के मुताबिक फैसल चौधरी मेरठ कांग्रेस कमेटी में कार्यकर्ता हैं.
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता फैसल चौधरी ने कहा कि लोग अक्सर उनके साथ तस्वीरें क्लिक करते हैं और वीडियो शूट करते हैं क्योंकि वह राहुल गांधी की तरह दिखते हैं. फैसल ने कहा, "जब लोग कहते हैं कि मैं राहुल गांधी की तरह दिखता हूं तो अच्छा लगता है. इससे भी दिलचस्प बात यह है कि मैं एक कांग्रेस कार्यकर्ता हूं.
Board Exam Date Sheet 2023: किसी भी वक्त जारी होंगी UPMSP, RBSE, JAC की डेटशीट
#WATCH | Uttar Pradesh: Faisal Chaudhary, a Congress worker in Meerut, who's a look-alike of Congress MP Rahul Gandhi, joined 'Bharat Jodo Yatra' yesterday in Baghpat. pic.twitter.com/wy6oEQhdaj
— ANI (@ANI) January 5, 2023
भारत जोड़ो यात्रा के बारे में बोलते हुए फैसल चौधरी ने कहा कि मार्च नफरत के खिलाफ है और इस दौरान जनता के मुद्दे उठाए जा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने बागपत के ऐलम गांव में रात रुकने के बाद गुरुवार को सुबह करीब छह बजे अपनी यात्रा फिर से शुरू की थी. जिसमें बड़ी संख्या में लोग कड़ाके की ठंड के बावजूद भीतरी इलाकों से तिरंगा लेकर मार्च कर रहे थे. बता दें कि राहुल की यात्रा अब उत्तर प्रदेश के शामली पहुंच चुकी है.
बता दें कि राहुल गांधी पूरी यात्रा के दौरान एक ही टीशर्ट में नजर आए हैं जिसके चलते यह सवाल भी पूछा जाने लगाता है कि लोग जब अपने पूरे शरीर का ढकने के लिए कपड़ों की अनेक परते पहने हुए हैं तो राहुल एक टीशर्ट में क्यों हैं. इस प्रश्न को लेकर राहुल गांधी ने कहा था कि उन्हें अब जरा सी ठंड नहीं लगती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुआ राहुल गांधी का हमशक्ल, वीडियो देख फटी रह जाएंगी आंखे