उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संसद में अयोध्या में विस्थापितों को दिए गए मुआवजे को लेकर राहुल गांधी ने झूठ बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने यूपी और अयोध्या को बदनाम करने के लिए ऐसा बयान दिया. सदन में दिया गया राहुल का झूठा बयान अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है.

योगी ने बताया कि अयोध्या में विभिन्न विकास कार्यों के दौरान विस्थापित हुए लोगों को 1,733 करोड़ रुपये की धनराशि मुआवजे के तौर पर प्रदान की गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबने राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव में झूठे और गुमराह करने वाले भाषण देते हुए देखा है. संविधान का गला घोंटने वाले लोगों ने संविधान के बारे में गुमराह करने वाले वक्तव्य देने के लिए विदेशी पैसों के बल पर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया था.

योगी ने आरोप लगाया कि फर्जी बॉन्ड भरवाकर भारत की माताओं और बहनों को गुमराह करने का कार्य किया. आज फिर इन्होंने झूठा बयान दिया है, जो अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है. सीएम योगी ने कहा कि हर कोई जानता है कि अयोध्या को उसकी पहचान से किसने वंचित किया है. 


यह भी पढ़ें- अग्निवीर, किसान, हिंदू... राहुल गांधी ने BJP पर दागे ये 5 सवाल, हो गया हंगामा


योगी ने कहा कि राहुल गांधी और उनके सहयोगियों ने न केवल अयोध्या को वनवास दिया था, बल्कि सरयू को भी रक्तरंजित किया था. आज जब अयोध्या अपने वैभव को पुन: प्रतिष्ठापित करते हुए पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित कर रही है, तो कांग्रेस इसे कैसे अच्छा मान सकती है। कांग्रेस झूठ का पुलिंदा है. सच ये है कि 1,733 करोड़ रुपये केवल मुआवजे के लिए अयोध्यावासियों को उपलब्ध कराए गए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि चाहे रामपथ हो, भक्तिपथ हो, जन्मभूमि पथ हो या एयरपोर्ट हो, जिसकी जमीन, दुकान, मकान इसमें शामिल थी, उन्हें मुआवजा दिया गया. जिनके पास पीछे दुकान बनाने की जगह थी. उनके दुकान बने हैं. जिनके पास स्पेस नहीं था, उन्हें मल्टी लेवल कॉम्प्लेक्स बनाकर दुकान देने के कार्य को आगे बढ़ाया गया. राहुल के बयान सत्य से परे झूठ का पुलिंदा हैं. यह यूपी और अयोध्या को बदनाम करने की साजिश है. यह भारत और अयोध्या की छवि खराब करने की उस मानसिकता का हिस्सा है, जो ये एक्सीडेंटल हिंदू आजादी के बाद से लगातार करते आ रहे हैं.

योगी ने रखा मुआवजे का डेटा

  • अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 952.39 करोड़ 
  • अयोध्या बाईपास (रिंग रोड) के लिए 295 करोड़ 
  • भक्ति पथ के लिए 23.66 करोड़ 
  • रामपथ के लिए 114.69 करोड़ 
  • पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के लिए 29 करोड़ 
  • राम जन्मभूमि पथ के लिए 14.12 करोड़ 
  • चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग के लिए 119.20 करोड़
  • रुदौली-रोजागांव रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे निर्माण के लिए 35.03 लाख 
  • एनएच 330ए के निर्माण के लिए 163.90 करोड़ 
  • एनएच 227बी के पैकेज 3 के अंतर्गत 21.09 करोड़ 
  • अब तक 21,548 व्यक्तियों को मुआवजा दिया जा चुका है

(इनपुट- आईएएनएस)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Rahul Gandhi lied in parliament compensation of Rs 1,733 crore was given in Ayodhya says CM Yogi adityanath
Short Title
अयोध्या पर आमने-सामने राहुल और योगी, 1733 करोड़ के मुआवजे के आंकड़े रखे सामने
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
cm yogi and rahul gandhi
Caption

cm yogi and rahul gandhi

Date updated
Date published
Home Title

अयोध्या पर राहुल और योगी आमने-सामने, 1733 करोड़ के मुआवजे के सामने रखा डेटा

Word Count
505
Author Type
Author