लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने अमेरिका की ओर से भारत पर लगाए टैरिफ को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं. नेता विपक्ष ने कहा कि सरकार देश को बताए कि इससे निपटने के लिए उनका क्या प्लान है. साथ ही, उन्होंने चीन की तरफ से मिल रही चुनौतियों पर भी केंद्र सरकार को घेरा. राहुल ने कहा कि चीन हमारे क्षेत्र के 4 हजार वर्ग किलोमीटर पर कब्जा जमाकर बैठ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमारे पीएम चीन को पत्र लिख रहे हैं, लेकिन इसकी जानकारी हमें नहीं है. इसकी जानकारी हमें चीनी राजदूत से मिली है. 

चीन के साथ संबंधों को लेकर की तल्ख टिप्पणी 

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए भारत चीन संबंध पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, 'चीन के एंबेसडर के साथ हमारे विदेश सचिव केक काट रहे हैं. मैं हैरान हूं कि हमारे 20 जवान शहीद हो गए हैं और यहां सेलिब्रेशन हो रहा है. केक काटा जा रहा है.'  उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य हों, लेकिन उसके लिए पहले यथास्थिति (स्टेट्स क्यू) बहाल होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी जानकारी में आया है कि पीएम और राष्ट्रपति ने चीन के प्रेसिडेंट को पत्र लिखा है. यह बात हमें चीनी राजदूत से पता चली है. 


यह भी पढ़ें: वक्फ संशोधन बिल को देखते हुए उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट, सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर रहने का आदेश   


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इस पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ट्रंप सरकार की यह नई टैरिफ नीति भारत को बर्बाद कर सकती है. पीएम को देश को बताना चाहिए कि इसके लिए उनका क्या सोचना है. इससे निपटने के लिए सरकार ने क्या तैयारी की है. बता दें कि गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा दोनों में भारी हंगामा मचता रहा है. राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्ष ने विरोध दर्ज कराया है.


यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष में एक नया इतिहास रचने को तैयार है भारत, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ISS की यात्रा करने वाले बनेगे पहले भारतीय यात्री   


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Rahul Gandhi lashed out at Modi government in Lok Sabha over Donald trump tariff war and china bjp congress 
Short Title
Rahul Gandhi लोकसभा में मोदी सरकार पर बरसे, 'चीन के साथ काट रहे हैं केट... इधर ट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahul Gandhi
Caption

ट्रंप की टैरिफ नीतियों के बहाने राहुल का सरकार पर हमला 

Date updated
Date published
Home Title

Rahul Gandhi लोकसभा में मोदी सरकार पर बरसे, 'चीन के साथ काट रहे हैं केक...ट्रंप का टैरिफ भारत को कर देगा बर्बाद'

Word Count
402
Author Type
Author
SNIPS Summary
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चीन और अमेरिका को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों पर हमला बोला है. उन्होंने नए टैरिफ दर को भारती की अर्थव्यवस्था के लिए घातक बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार के पास इससे निपटने के लिए क्या प्लान है?
SNIPS title
राहुल गांधी का सीधा सवाल, चीन और ट्रंप की टैरिफ नीति पर सरकार क्या कर रही?