लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के चुनाव के बाद चौथे चरण के चुनाव 13 मई को होने हैं. इस बीच राजनीतिक दल एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं.  कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो पूर्व जजों की ओर से पेश चुनावी बहस के निमंत्रण को स्‍वीकार करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहस के लिए तैयार हैं. राहुल गांधी के इस बयान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रतिक्रिया दी है. 

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या ने जवाब दिया. उन्होंने एक्स पर लिखा,'राहुल गांधी कौन हैं, जो पीएम मोदी उनसे बहस करें? राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के पीएम उम्मीदवार भी नहीं हैं, INDIA गठबंधन की तो बात ही छोड़ दें. पहले वो खुद को कांग्रेस का पीएम उम्मीदवार घोषित करवाएं, कहें कि वह अपनी पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेंगे और फिर पीएम को बहस के लिए बुलाएं. तब तक, हम किसी भी बहस में उनका मुकाबला करने के लिए अपने BJYM प्रवक्ताओं को तैनात करने के लिए तैयार हैं.'


यह भी पढ़ें: चौथे चरण के चुनाव के लिए थमा प्रचार, गिरिराज सिंह और अखिलेश सहित इन नेताओं की क़िस्मत EVM में होगी बंद


स्मृति ईरानी ने दिया जवाब 

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी लोकसभा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने भी राहुल गांधी पर हमला बोला है. स्मृति ईरानी ने कहा,'राहुल गांधी के अंदर अपने तथाकथित महल में एक सामान्य बीजेपी कार्यकर्ता के खिलाफ चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है. शेखी बघारने से बचें. जो पीएम मोदी के बराबर बैठकर बहस करना चाहता है, मैं उससे पूछना चाहती हूं कि क्या वह INDI गठबंधन का प्रधानमंत्री उम्मीदवार है?'


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024 के चौथे चरण में 476 करोड़पति तो 360 हैं दागी, जानें इस फेज की पूरी कुंडली


राहुल गांधी ने कही थी यह बात 

 सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के दो पूर्व जजों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर लोकसभा चुनाव के मुद्दों पर आमने-सामने सार्वजनिक बहस करने का न्योता दिया था. इस पत्र पर वरिष्ठ पत्रकार एन. राम ने भी हस्ताक्षर किए हैं. जिसको स्वीकार करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, 'स्वस्थ लोकतंत्र के लिए प्रमुख दलों का एक मंच से अपना विजन देश के समक्ष रखना एक सकारात्मक पहल होगी. कांग्रेस इस पहल का स्वागत करती है और चर्चा का निमंत्रण स्वीकार करती है.  देश प्रधानमंत्री से भी इस संवाद में हिस्सा लेने की अपेक्षा करता है.'
 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
rahul gandhi invitation for public debate with pm narendra modi BJP answered lok sabha election 2024
Short Title
'कौन हैं राहुल गांधी,' PM नरेंद्र मोदी संग बहस के निमंत्रण पर बीजेपी का जवाब, बढ़
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahul vs Modi in lok sabha elections 2024
Caption

पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फोटो - सोशल मीडिया)
 

Date updated
Date published
Home Title

'कौन हैं राहुल गांधी,' PM नरेंद्र मोदी संग बहस के निमंत्रण पर बीजेपी का जवाब, बढ़ा सियासी पारा 
 

Word Count
440
Author Type
Author