डीएनए हिंदी: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) हर दिन खबरों में रहती है. हर दिन कुछ न कुछ ऐसा हो ही जाता है कि उस पर चर्चा हो. इस बार खुद राजस्थान के अलवर पहुंचे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ही इसकी वजह बने हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ तस्वीरें खिंचवा रहे हैं. अचानक एक कार्यकर्ता सेल्फी (Selfie With Rahul Gandhi) लेने लगता है. चेहरे के सामने उसका फोन देखते ही राहुल गांधी तमतमा जाते हैं और झटके में उसका हाथ नीचे करके फोन पकड़ लेते हैं. अब बीजेपी वाले तो मौका छोड़ नहीं सकते. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि इसे कहते हैं अक्खड़पन में आपा खोना.
वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है. बुधवार की सुबह भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान से हरियाणा में प्रवेश कर गई. इस मौके पर फ्लैग एक्सचेंज समारोह के दौरान राहुल का गुस्सा देखकर अन्य साथी नेता हैरान रह गए. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद मंच पर दर्जनों कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ एक तस्वीर खिंचवाने की कोशिश में हैं. कई कार्यकर्ताओं के साथ राहुल गांधी ग्रुप फोटो खिंचवा ही रहे थे कि एक अन्य कार्यकर्ता ने अपना फोन निकाला और सेल्फी लेने लगा.
यह भी पढ़ें- 'कुत्ते पर कुत्ता', अब बीजेपी नेता ने मल्लिकार्जुन खड़गे को कहा 'सोनिया का कुत्ता'
स्टेज पर सेल्फी के चक्कर में गुस्साए राहुल गांधी, वायरल हो गया वीडियो#RahulGandhi #BharatJodoYatra #ViralVideo pic.twitter.com/N6V7RR3zBV
— DNA Hindi (@DnaHindi) December 21, 2022
मंच पर ही गुस्सा हो गए राहुल गांधी
सेल्फी लेने वाले शख्स का फोन देखते ही राहुल गांधी गुस्से में तमतमा गए और उसका फोन नीचे करते हुए पकड़ लिया. किसी तरह उसने अपना फोन छुड़ाया तो राहुल गांधी उसकी ओर लपके. हालांकि, मंच पर मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने राहुल को संभाल लिया और फिर से कार्यकर्ताओं का फोटो समारोह शुरू हो गया.
यह भी पढ़ें- सिर्फ राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा ही क्यों? कोरोना पर शुरू हुई कांग्रेस-बीजेपी की राजनीति
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया और कैप्शन दिया, इसे कहते हैं अक्खड़पन में आपा खोना! बीजेपी नेता अमित मालवीय ने लिखा, 'राहुल गांधी को यह सीखने की जरूरत है कि जनता के बीच कैसे व्यवहार करना चाहिए.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सेल्फी लेने के लिए कार्यकर्ता ने निकाला फोन, गुस्से में राहुल गांधी ने झटक दिया हाथ, देखें वीडियो