डीएनए हिंदी: देश की अलग-अलग अदालतों में आज कई अहम मामलों में सुनवाई होनी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता के खिलाफ उनकी याचिका पर गुजरात हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी और उनके भाई अफजाल अंसारी के खिलाफ यूपी के गाजीपुर जिले की एमपी-एमएलए कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. वहीं, अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं, श्रद्धा वलकर हत्याकांड मामले में भी आज सुनवाई होनी है.
मानहानि केस में राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई थी. इस मामले में लोअर कोर्ट के फैसले के खिलाफ राहुल गांधी ने गुजरात हाई कोर्ट में अपील दायर की है. आज इसी मामले में सुनवाई होनी है. राहुल गांधी और उनके वकीलों का तर्क है कि राहुल गांधी ने कर्नाटक की रैली में जो कुछ भी कहा था वह किसी भी जाति विशेष को अपमानित करने के लिए नहीं था, ऐसे में मानहानि का मामला बनता ही नहीं है.
यह भी पढ़ें- 'हेट स्पीच पर दर्ज करो FIR' कर्नाटक चुनाव में नफरती बयानों के बीच सुप्रीम कोर्ट का सख्त रुख
मुख्तार अंसारी के लिए बड़ा है आज का दिन
पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी जेल में बंद है. उसके खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत सुनवाई पूरी हो चुकी है और कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. इस मामले में फैसला पहले ही आने वाला था लेकिन कोर्ट ने फैसले की तारीख टाल दी थी. आज गाजीपुर जिले की एमपी-एमएलए कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. इस मामले में मुख्तार अंसारी के साथ-साथ उनके भाई अफजाल अंसारी भी आरोपी हैं. इस मामले में दोनों को आज सजा सुनाई जा सकती है.
यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया को लगातार दूसरे दिन झटका, मनी लॉन्ड्रिंग केस में भी नहीं मिली जमानत
अतीक अहमद हत्याकांड मामले में भी होगी सुनवाई
अतीक और अशरफ हत्याकांड में गिरफ्तार तीनों आरोपियों की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत आज पूरी हो रही है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. 15 अप्रैल की रात को इन तीनों ने अतीक अहमद और अशरफ की हत्या कर दी थी. इस मामले में कोर्ट में पेशी के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
यह भी पढ़ें- धरनास्थल की बिजली काटी, सामान लाने वालों को भगाया, पढ़िए क्या बोले पहलवान
वहीं, अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी की सरेंडर एप्लिकेशन पर भी आज सुनवाई होगी. सीजेएम कोर्ट ने धूमनगंज पुलिस से इस मामले में आख्या रिपोर्ट तलब की है. पिछली दो तारीखों पर पुलिस ने आख्या रिपोर्ट नहीं दाखिल की है. आयशा नूरी पर उमेश पाल हत्याकांड के फरार शूटरों को मदद करने का आरोप है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राहुल गांधी से लेकर अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी तक, आज कोर्ट में कई अहम मामलों की सुनवाई