डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि के मामले (Defamation Case) में दो साल की सजा सुनाई गई है. अब राहुल गांधी इस सजा के खिलाफ अपील दायर करने वाले हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि यह अपील सूरत के सेशंस कोर्ट में दायर की जाएगी. इसके लिए राहुल गांधी सोमवार को सूरत जाने की तैयारी में हैं. राहुल गांधी को 23 मार्च को सजा सुनाई गई थी. इसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता भी समाप्त कर दी गई है. सांसदी छिनने के बाद राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस भी जारी कर दिया गया है.
साल 2019 में कर्नाटक में एक चुनाव रैली के दौरान 'मोदी सरनेम' वाले चोरों से जुड़े बयान पर सूरत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एचएच वर्मा ने राहुल गांधी को दोषी ठहराया गया था. सजा सुनाने के तुरंत बाद 15 हजार रुपये के निजी मुचलके को राहुल गांधी को जमानत दे दी गई थी. इस मामले में सजा के खिलाफ अपील के लिए राहुल गांधी को 30 दिन का समय दिया गया था.
यह भी पढ़ें- जहां था अमित शाह का प्रोग्राम वहीं हुआ धमाका, बिहार में हिंसा पर भिड़ी बीजेपी और जेडीयू
बीजेपी को घेरने की तैयारी में है कांग्रेस
वहीं, इस मामले पर कांग्रेस पार्टी लंबी राजनीतिक लड़ाई लड़ने की तैयारी में है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि कांग्रेस कानूनी और राजनीतिक दोनों तरह से लड़ाई लड़ेगी. पार्टी ने आरोप लगाया कि यह एक राजनीतिक मामला है और इसके साथ एक कालक्रम जुड़ा हुआ है. इसमें कहा गया है कि संसद में राहुल गांधी के भाषण के बाद सब कुछ बिजली की गति से हो गया. उन्होंने कहा कि मामला खत्म नहीं होगा और कांग्रेस आम चुनाव के दौरान इस मुद्दे को लोगों के बीच ले जाएगी.
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में BJP नेता राजू झा की हत्या, जमकर बरसी गोलियां, कई घायल
कांग्रेस पार्टी को इसी साल को चार प्रमुख राज्यों में चुनाव का सामना करना है और कर्नाटक चुनाव मई में है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी 9 अप्रैल से कोलार में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं. बता दें कि कोलार में ही हुई रैली के दौरान 2019 में राहुल गांधी ने वह बयान दिया था जिसके लिए उन्हें दो साल की सजा सुनाई गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
मानहानि केस में सजा के खिलाफ अपील करेंगे राहुल गांधी, कल सूरत जाने की तैयारी