अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा में पेश कर दिया है. इस बिल पर पिछले 10 घंटे से लोकसभा में चर्चा चल रही है. चर्चा खत्म होने के बाद बिल पास कराने के लिए वोटिंग होगी. लेकिन इस बीच विपक्ष के नेता राहुल गांधी का बड़ा बयान आया है. राहुल गांधी ने कहा कि यह बिल मुसलमानों को हाशिए पर धकेलना का एक हथियार है.

राहुल गांधी ने एक्स पर कहा, 'वक्फ (संशोधन) विधेयक मुसलमानों को हाशिए पर धकेलने और उनके निजी कानूनों और संपत्ति के अधिकारों को हड़पने के उद्देश्य से बनाया गया एक हथियार है. RSS, भाजपा और उनके सहयोगियों द्वारा संविधान पर यह हमला आज मुसलमानों पर है, लेकिन भविष्य में अन्य समुदायों पर किया जाएगा. कांग्रेस पार्टी इस कानून का कड़ा विरोध करती है, क्योंकि यह भारत के मूल विचार पर हमला करता है और अनुच्छेद 25, धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन करता है.' 

ओवैसी ने क्यों बताया मुस्लिमों पर अन्याय

AIMIM के चीफ वक्फ संशोधन बिल को अनुच्छेद 25, 26 का उल्लंघन बताया है. उन्होंने लोकसभा में चर्चा के दौरान कहा कि इस बिल का मकसद का मुसलमानों को जलील और नुकसान पहुंचाने का है. मैं गांधी की तरह इस बिल को फाड़ता हूं. ओवैसी ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि प्रैक्टिसिंग मुसलमान कौन होगा? क्या उन्हें कपड़ों से पहचाना जाएगा?

हरसिमरत कौर बादल बोलीं- माइनॉरिटी के टुकड़े-टुकड़े

पंजाब के बठिंडा लोकसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने वक्फ बिल को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का तीन टर्म से एक भी मुस्लिम सांसद नहीं है, वह मुसलमानों के भलाई की बात कर रहे हैं. इस कानून का मतलब मुसलमानों की जमीन को हड़पना है. वक्फ की 27 फीसदी जमीन उत्तर प्रदेश में है. जब आप ऐसे काबू नहीं कर पाते तो हर माइनॉरिटी के टुकड़े-टुकड़े. आप हिंदुओं को डराकर राजनीति करना चाह रहे हैं.

बिल पर क्या बोली समाजवादी पार्टी?

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल समाज को तोड़ने का काम करेगा. इस बिल के जरिए गैर मुसलमानों को वक्फ में घुसाया जा रहा है. जो अपनी मर्जी चलाकर मुसलमानों की जमीन पर कब्जा करेंगे. अगर बिहार और आंध्र प्रदेश की सहयोगी पार्टियों ने इस बिल को समर्थन किया तो जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.

वक्फ बिल में वो प्रावधान जिनपर विरोध

गैर-मुस्लिमों की नियुक्ति: मोदी सरकार ने केंद्रीय वक्फ परिषद और राज्य वक्फ बोर्डों में गैर-मुस्लिम सदस्यों को रखना चाहती है. जबकि विपक्ष का कहना है कि इससे मुस्लिम समुदाय की धार्मिक स्वायत्तता प्रभावित होगी.
कलेक्टर को अधिकार देना: सरकार इस बिल के जरिए वक्फ संपत्तियों के सर्वेक्षण और विवादों के निपटारे के लिए जिला कलेक्टर को अधिकार देना चाहती है. विपक्ष का कहना है कि इससे वक्फ बोर्ड की स्वतंत्रता खत्म हो जाएगी. क्योंकि अधिकारी पर नियंत्रण सरकार का होता है, इसलिए सरकार के इशारे पर वह काम करेगा.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Rahul Gandhi called Waqf Amendment Bill a weapon to marginalize Muslims know 5 reasons
Short Title
राहुल गांधी ने क्यों बताया वक्फ बिल को मुसलमानों को हाशिए पर धकेलने का हथियार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahul Gandhi
Caption

Congress Leader Rahul Gandhi (File Photo) 

Date updated
Date published
Home Title

राहुल गांधी ने क्यों बताया वक्फ बिल को मुसलमानों को हाशिए पर धकेलने का हथियार, जानिए 5 कारण
 

Word Count
557
Author Type
Author