डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार (Himachal Pradesh Government) बन चुकी है. बड़ी मुश्किल से कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री के पद को लेकर राय बना पाई. सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) को हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया है. अब कांग्रेस के विधायकों में मंत्री बनने की होड़ लग गई है. पार्टी में गुटबाजी की आशंकाओं के बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कांग्रेस के सभी 40 विधायकों को बुलाया है. राहुल गांधी और कांग्रेस हाई कमान लगातार कोशिश कर रहा है कि हिमाचल प्रदेश में मध्य प्रदेश जैसे हालात न हों. गुटबाजी के चलते हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार टलता नजर आ रहा है.
राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश के सभी 40 विधायकों को राजस्थान के अलवर में बुलाया है. कहा जा रहा है कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ही इन सभी विधायकों से मिलेंगे. राहुल गांधी सभी विधायकों से बात करके मतभेद खत्म करने की कोशिश करेंगे. इससे पहले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल प्रदेश सचिवालय में सभी विधायकों के साथ बात की.
यह भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश में चीन के साथ क्या है सीमा विवाद? किन-किन इलाकों पर हो चुका है तनाव
मंत्रियों के नाम को लेकर जमकर हो रही चर्चा
हिमाचल प्रदेश में जिस तरह से कांग्रेस पार्टी को सीएम पद को लेकर काफी मशक्कत करनी पड़ी, वैसे ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी माथापच्ची करनी पड़ रही है. कौन मंत्री बनेगा या कौन नहीं बनेगा इसको लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं. रजिंदर राणा और विक्रमादित्य सिंह के नामों को लेकर सबसे ज़्यादा चर्चा है क्योंकि इन लोगों की दावेदारी सबसे ज़्यादा रही है.
यह भी पढ़ें- Railway Station का हरा रंग देख हिंदू संगठनों ने बताया मस्जिद, अब हो रहा यह बदलाव
यही वजह है कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और उनके विधायक बेटे विक्रमादित्य सिंह ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है. इसके अलावा, रोहित ठाकुर, अनिरुद्ध सिंह और कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. इसी बीच चर्चा है कि जगत सिंह नेगी और रवि ठाकुर में से किसी एक को विधानसभा का स्पीकर बनाया जा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हिमाचल में मंत्री बनने के लिए न हो जाए झगड़ा, राहुल गांधी ने सभी विधायकों को बुलाया