डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) शुक्रवार को हरियाणा के फरीदाबाद में विश्राम के बाद शनिवार को दिल्ली में प्रवेश करेगी. हरियाणा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी (Delhi Police Advisory) जारी कर दी है. अगर आप भी इस रूट से निकल रहे हैं तो खबर जरूर पढ़ लें कहीं ऐसा न हो कि आपको डायवर्जन और जाम का सामना करना पड़े.
खबरों के मुताबिक भारत जोड़ो यात्रा शनिवार सुबह छह बजे फरीदाबाद के बडखल के रास्ते दिल्ली सीमा में बदरपुर बॉर्डर से प्रवेश करेगी. इसके बाद यात्रा यहां से होते हुए मथुरा रोड से आश्रम की ओर बढ़ेगी. फिर जाकिर हुसैन मार्ग, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, आईटीओ से राहुल गांधी लालकिले तक पहुंगे. यहां से नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए राहुल गांधी राजघाट जाएंगे. इसका रूट लगभग तय हो गया है. अगर आपको भी इन रास्तों से ही कहीं जाना है तो पहले ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा एडवाइजरी जरूर देख लें.
108वें दिन दिल्ली में प्रवेश करेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra) के साथ राहुल गांधी 108वें दिन दिल्ली में प्रवेश करेंगे. उनकी रैली को 3 महीने से भी ज्यादा का समय हो गया है. राजस्थान से हरियाणा और अब रैली दिल्ली पहुंचने ही वाली है. हालांकि अभी तक रूट पूर्ण रूप से सुनिश्चित नहीं किया गया है. वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता परवेज आलम ने कहा कि हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है. प्रस्तावित रूट तैयार हो चुका है. इसी रूट प्लान पर ही भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में प्रवेश करेगी.
नोएडा से आश्रम रूट 45 दिनों तक रहेगा बंद
राजधानी दिल्ली में आश्रम फ्लाईओवर और डीएनडी मार्ग को जोड़ने के लिए काम 25 दिसंबर से शुरू हो जाएगा. इसी को देखते हुए 45 दिनों तक नोएडा से आश्रम जाने वाले मार्ग को बंद किया जाएगा. इसका असर मुख्य रूप से नोएडा, गाजियाबाद के वाहन चालकों पर पड़ेगा. ट्रैफिक पुलिस ने कुछ शर्तों के साथ इस निर्माण कार्य की मंजूरी दे दी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
कल दिल्ली पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा, इन रूट पर जाने से पहले जरूर पढ़ लें ट्रैफिक एडवायजरी